'मुझे पुलिस वालों के सामने मारा...' कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा ने अपनी पत्नी बॉक्सर स्वीटी बूरा पर लगाए गंभीर आरोप
Kabaddi player Deepak Hooda: कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा ने अपनी पत्नी स्वीटी बूरा पर उनके साथ मारपीटा का आरोप लगाया है. दीपक ने कहा, मेरी पत्नी ने मेरे खिलाफ झूठे आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई थी. सब दोनों थाने में पहुंचे तो पुलिस वालों के सामने ही मुझे पीटा गया. उनके साथ मेरे ससुराल वाले भी मिले हुए थे.

Kabaddi player Deepak Hooda: हाल ही में हरियाणा की इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. साथ ही दहेज को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए थे. अब दीपक ने स्वीटी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी स्वीटी, उनके मामा और पिता ने मेरे साथ की. उन लोगों ने मुझे पुलिस के सामने ही मारा.
दीपक हुड्डा ने स्वीटी और उनके परिवार पर आरोप लगाया कि हिसार महिला थाने में उनकी पत्नी ने उनके साथ मारपीट की. दोनों पक्षों को धोखाधड़ी, मारपीट और दहेज प्रताड़ना से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन दोनों पक्षों ने लड़ना शुरू कर दिया. इसके बाद दीपक सदर थाने गए और वहां शिकायत दर्ज कराई.
क्या है मामला?
दीपक ने कहा, 25 फरवरी को स्वीटी ने मेरे खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसकी पूछताछ के लिए 15 मार्च को बुलाया गया था. मारपीट के दौरान थाना प्रभारी कार्यालय में मौजूद थे. इस दौरान स्वीटी और मेरे बीच बहस हो गई और धक्का-मुक्की हुई. उन्होंने कहा, मुझे इस दौरान काफी चोटें आई है. इसके बाद मैं हिसार के सिविल अस्पताल गया. पहले अपना इलाज कराया और 16 मार्च को सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई.
मामले पर पुलिस का बयान
महिला थाना प्रभारी सीमा ने कहा कि दोनों पक्ष उनके कार्यालय में थे. दोनों में बहस और धक्कामुक्की हुई. हमने कहा कानूनी के दायरे और नियमों के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद दीपक ने सदर थाने में स्वीटी, उनके पापा और मामा के खिलाफ शिकायत दर्द कराई.
स्वीटी ने लगाया था ये आरोप
दीपक और स्वीटी की शादी साल 2022 में हुई थी. स्वीटी ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही दीपक मुझे प्रताड़ित कर रहा है. उसने दावा किया कि शादी से चार दिन पहले पूनम ने दहेज में क्रेटा कार की जगह फॉर्च्यूनर एसयूवी की मांग की. मांग को पूरा करने और सामाजिक कलंक से बचने के लिए उसके पिता ने टोयोटा में 11.59 लाख रुपये जमा किए और कार के लिए लोन लिया. हालांकि, शादी के बाद दीपक ने कथित तौर पर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया जबकि ससुराल वाले उसे मुंह मांगा दहेज न देने के लिए रोज ताने मारते थे.