Begin typing your search...

मुंबई नहीं यहां है देश का सबसे महंगा फ्लैट, कीमत 190 करोड़; अंदर क्या-क्या है खास

हरियाणा के गुरुग्राम में लग्जरी प्रॉपर्टी की एक डील ने मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां के एक कारोबारी ने 190 करोड़ रुपये का आलीशान फ्लैट (अपार्टमेंट) खरीदा है. इस फ्लैट को एक कंपनी के फाउंडर ने खरीदा है. इनका नाम ऋषि पार्टी है.

मुंबई नहीं यहां है देश का सबसे महंगा फ्लैट, कीमत 190 करोड़; अंदर क्या-क्या है खास
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 9 Dec 2024 3:59 PM IST

Expensive Flat: हरियाणा के गुरुग्राम में लग्जरी प्रॉपर्टी की एक डील ने मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां एक कारोबारी ऋषि पार्टी ने 190 करोड़ रुपये में एक फ्लैट खरीदा है. यह फ्लैट डीएलएफ के गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित 'द कैमेलियास' नाम के अल्ट्रा-लक्जरी प्रोजेक्ट में है. यह सौदा न केवल गुरुग्राम बल्कि पूरे भारत में लग्जरी प्रॉपर्टी के मामले में अब तक की सबसे बड़ी डील्स में से एक है. आइए इस खबर में विस्तार से देश के सबसे महंगे फ्लैट के खासियत बारे में?

देश का सबसे महंगा फ्लैट कहां है?

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव के इस फ्लैट की कीमत 190 करोड़ है. डीएलएफ के 'द कैमेलियास' प्रोजेक्ट में ये लग्जरी फ्लैट बिका है. 16,290 वर्ग फुट की इस प्रॉपर्टी की कीमत ने हाई राइज बिल्डिंग के सौदों के मामले में एक बेंचमार्क साबित कर दिया. इस फ्लैट को खरीदने वाले ने रजिस्ट्री के तौर पर 13 करोड़ रुपये चुकाए हैं जिसके बाद यह देश का सबसे महंगा अपार्टमेंट में से एक बना गया है. डीएलएफ कंपनी द्वारा कैमेलियास फ्लैट बनाए गए थे. इससे पहले इसी इमारत में 100 करोड़ रुपए का फ्लैट बिका था.

यह सिंगल फ्लोर पर फैला हुआ है, जिसमें विशाल बेडरूम, लिविंग एरिया, प्राइवेट ऑफिस, और अन्य लग्जरी स्पेस शामिल हैं. डीएलएफ गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित, जो गुड़गांव की सबसे पॉश और सुविधाजनक लोकेशनों में से एक है. आस-पास मल्टीनेशनल कंपनियां, हाई-एंड रिटेल स्पेस, और एंटरटेनमेंट हब हैं.

फ्लैट में सुविधाओं की बात करें तो प्राइवेट क्लबहाउस, जिसमें एक प्राइवेट बार, लाउंज, और रेस्टोरेंट शामिल हैं, इनडोर और आउटडोर स्विमिंग पूल, स्पा और वेलनेस सेंटर. फिटनेस सुविधाएं- जिम, योगा स्टूडियो, और हाई-टेक उपकरण, लैंडस्केप गार्डन और निजी बालकनी, पर्सनल बटलर और हाउसकीपिंग सर्विस.

ऋषि पार्टी के बारे में

ऋषि पार्टी भारत के जाने-माने कारोबारियों में से एक हैं. वह चार कंपनियों में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. उनकी कंपनियां विभिन्न उद्योग क्षेत्रों में सक्रिय हैं, जिनमें इन्फो-एक्स सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, फाइंड माय स्टे प्राइवेट लिमिटेड, और इंटीग्रेटर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. 190 करोड़ रुपये का 'द कैमेलियाज' फ्लैट खरीदकर उन्होंने लग्जरी प्रॉपर्टी में निवेश के क्षेत्र में भी अपनी रुचि जाहिर की है.

यह डील उनकी कारोबारी सफलता और प्रभावशाली नेटवर्क को दर्शाती है. ऋषि ने 24 साल की उम्र में इंफो-एक्स कंपनी की शुरुआत की थी. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने अपने दोस्‍तों के साथ मिलकर 2001 में कंपनी को शुरू क‍िया था. देश-व‍िदेश में अपनी सर्व‍िसेज देने वाली इस कंपनी में करीब 150 लोग काम करते हैं.

अगला लेख