Begin typing your search...

आरोपी खुला घूम रहा, हमें जबरन दिनभर थाने में बैठाया; तलाक मामले में स्‍वीटी बूरा ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

भारतीय मुक्केबाज और विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता सवीती बूरा ने रविवार को अपने पति और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक निवास हूडा के खिलाफ दर्ज दहेज उत्पीड़न मामले में पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाया.

आरोपी खुला घूम रहा, हमें जबरन दिनभर थाने में बैठाया; तलाक मामले में स्‍वीटी बूरा ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Published on: 24 March 2025 7:14 PM

भारतीय मुक्केबाज और विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता सवीती बूरा ने रविवार को अपने पति और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक निवास हूडा के खिलाफ दर्ज दहेज उत्पीड़न मामले में पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाया. हिसार में पत्रकारों से बात करते हुए सवीती ने बताया कि फरवरी में उन्होंने हिसार के पुलिस अधीक्षक (SP) शशांक कुमार सवान को दहेज की शिकायत दी थी, जिसके बाद दीपक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ.

'पिछले 45 दिनों में पुलिस ने दीपक से कोई पूछताछ नहीं की. इसके बजाय, 15 मार्च को मुझे हिसार महिला थाने बुलाया गया, जहां दीपक पहले से मौजूद था. उसने मेरे, मेरे पिता महेंद्र सिंह और मामा सत्यवान के खिलाफ झूठा केस दर्ज करवा दिया. हमें इस मामले में फंसाकर हिसार सदर थाने में एक दिन तक बिठाए रखा और बाद में जमानत मिलने पर छोड़ा गया। लेकिन असली आरोपी खुलेआम घूम रहा है और एसपी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे," सवीती ने आरोप लगाया. उन्होंने चेतावनी दी कि 'अगर मेरे साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसके जिम्मेदार दीपक निवास हूडा और हिसार एसपी सवान होंगे.'

हरियाणा के मुख्यमंत्री से भी कर चुकी हैं शिकायत

सवीती ने बताया कि उन्होंने फरवरी में एसपी सवान को बताया था कि वह तलाक चाहती हैं और कोई गुजारा भत्ता नहीं मांग रही हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस मेरे और मेरे परिवार को ही परेशान कर रही है. हाल ही में मैंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई. उन्होंने आश्वासन दिया कि विधानसभा सत्र के बाद दीपक से बात करेंगे और उसे तलाक के कागजात पर साइन करने के लिए कहेंगे," उन्होंने कहा।

पति पर गंभीर आरोप, शादी से पहले मांगी थी महंगी कार

सवीती ने आरोप लगाया कि 2022 में पति द्वारा किए गए उत्पीड़न के कारण उन्होंने आत्महत्या का प्रयास भी किया था. हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले दीपक ने मुझे गाड़ी में बुरी तरह पीटा था. समाज की कई पंचायतें बुलाई गईं, लेकिन हर बार वह बुजुर्गों के सामने माफी मांग लेता और फिर वही हरकतें दोहराता. शादी से चार दिन पहले उसने 2.5 करोड़ की मर्सिडीज की मांग की थी, लेकिन मेरे पिता ने लोन लेकर उसे फॉर्च्यूनर कार दी, जिसकी किश्तें आज भी चुकाई जा रही हैं.'

दीपक के संपत्ति संबंधी आरोपों का दिया जवाब

दीपक निवास हूडा द्वारा लगाए गए संपत्ति हड़पने के आरोपों पर जवाब देते हुए सवीती ने कहा कि 'शादी से पहले दीपक की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी. मैंने ही उसे हिसार में एक प्लॉट में को-ओनर बनाया था. इस मामले पर हिसार एसपी शशांक कुमार सवान ने सवीती के आरोपों को खारिज किया.

अगला लेख