Begin typing your search...

कौन थीं हरियाणवी मॉडल शीतल? शूटिंग से नहीं लौटी घर फिर नहर से मिली लाश, बॉयफ्रेंड से हुआ था झगड़ा

Haryanvi Model Sheetal Murder: हरियाणा की मॉडल शीतल चौधरी, जिन्हें सिम्मी चौधरी के नाम से भी जाना जाता है, पानीपत जिले के खलीला माजरा गांव की निवासी थीं. उनका शव सोनीपत जिले के खरखोदा क्षेत्र में रिलायंस नहर के पास मिला है.

कौन थीं हरियाणवी मॉडल शीतल? शूटिंग से नहीं लौटी घर फिर नहर से मिली लाश, बॉयफ्रेंड से हुआ था झगड़ा
X
( Image Source:  x )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 16 Jun 2025 3:35 PM IST

Haryana Model Sheetal Murder: हरियाणा में एक बार खौफनाक वारदात का मामला सामने आया है. सोनीपत जिले के खरखोदा क्षेत्र में हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का मॉडल शीतल की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पहले गला दबाया और फिर लाश नहर के साथ फेंक किया गया.

शीतल पानीपत जिले के खलीला माजरा गांव की निवासी थीं. हाल ही में वह अपनी बहन नेहा के साथ पानीपत के सत्कर्तार कॉलोनी में रहती थीं. हरियाणा पुलिस को रिलायंस नहर के पास खांडा गांव के निकट शीतल का शव मिला है.

कौन थी हरियाणवी मॉडल शीतल?

शीतका असली नाम जिनका सिम्मी चौधरी है. वह हरियाणवी गाने वीडियो और सोशल मीडिया कंटेंट के लिए पॉपुलर थीं. वह इंस्टाग्राम पर मॉडलिंग, कॉमेडी कंटेंट, ट्रैवल और धार्मिक विषयों पर पोस्ट करती थीं. उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 1.6 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे.

पुलिस का बयान

शीतल मर्डर केस के बारे में सोनीपत एसीपी हेडक्वार्टर अजीत सिंह ने बताया, हमें नहर में एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शव की पहचान के दौरान पता चला कि पानीपत में शीतल नाम की महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

शूट के लिए निकली थीं शीतल

जानकारी के अनुसार, रविवार (14 जून) को शीतल शूटिंग के लिए घर से निकली थीं. उन्होंने अपनी बहन नेहा को वीडियो कॉल किया और बताया कि उनका बॉयफ्रेंड उन्हें मारपीट कर जबरदस्ती ले जाने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद उनका फोन बंद हो गया और वह लापता हो गईं. नेहा ने 15 जून को पानीपत के पुराने औद्योगिक क्षेत्र थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

सोनीपत पुलिस ने रविवार रात को शव बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा. अब इस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस आरोपियों की पहचानकर उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लेगी. वहीं स्थानीय लोग और परिवार न्याय की उम्मीद कर रहे हैं और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

बॉयफ्रेंड पर हत्या का आरोप

शीतल के परिजन ने उसके बॉयफ्रेंड पर हत्या का आरोप लगाया है. दोनों के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे. शीतल वीडियो कॉल में भी अपनी बहन को इस बारे में बता रही थी. फिलहाल ने युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

crimeहरियाणा न्‍यूज
अगला लेख