बाइक पर आए, तड़तड़ाई बंदूकें; गैंगवार में गैंगस्टर रवि मुनिया के भाई को भून डाला
बाइक सवार बदमाश फायरिंग करते हुए ब्रजेश के घर में घुसे और खींचते हुए बाहर लाकर गोली मारी है. ब्रजेश कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के शार्प शूटर रवि मुनिया का छोटा भाई और गांव में रहता है. पुलिस ने इस घटना को गैंगवार बताया है.

हरियाणा में सोनीपत के बरोना गांव में सोमवार की रात गैंगवार हुआ. बाइक पर सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाशों ने यहां गैंगस्टर रवि मुनिया के घर को घेर लिया और अंधाधुंध फायरिंग की. इस दौरान गैंगस्टर के भाई ब्रजेश को 15 गोलियां लगीं. इससे उसके शरीर में छेद ही छेद हो गए और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. अचानक गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. लोगों ने अपने दरवाजे खिड़कियां तक बंद कर ली. थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची खरखोदा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कराया. इस घटना के बाद थाना पुलिस के अलावा सोनीपत क्राइम ब्रांच और हरियाणा एसटीएफ की टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं.
सोनीपत पुलिस के मुताबिक गांव के लोगों ने ही कंट्रोल रूप में फोन कर सूचना दी. बताया कि गांव में गोलीबारी हो रही है. पूछा गया कि कहां, तो कोई जवाब नहीं मिला. आनन फानन में पुलिस गांव में पहुंची तो पता चला कि बाइक सवार बदमाशों ने रवि मुनिया के भाई ब्रजेश को गोली मार दी है. थाना पुलिस ने तत्काल मामले की जानकारी जिला मुख्यालय और हरियाणा एसटीएफ की टीम को दी. इसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई. बता दें कि रवि मुनिया कुख्यात बदमाश नीरज बवाना शार्प शूटर है. पुलिस का दावा है कि नीरज बवाना व रवि मुनिया को सबक सिखाने के लिए यह वारदात दूसरे गुट के बदमाशों ने अंजाम दिया है.
मुंह पर कपड़ा बांध कर आए बदमाश
ग्रामीणों के मुताबिक बदमाशों की संख्या आधा दर्जन से अधिक थी. सभी बदमाश अपने मुंह पर कपड़ा बांध कर आए थे. सभी बदमाशों के पास छोटे हथियार जैसे रिवाल्वर और पिस्टल आदि थे. बदमाशों ने अचानक से ब्रजेश के घर के बाहर बाइक रोकी और फायरिंग करते हुए उसके घर में घुस गए. इसके बाद उसे खींचते हुए बाहर लाकर गोली मार दी. तीन चार बदमाश एक साथ ब्रजेश के ऊपर फायर कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक अभी तक किसी भी गैंग ने इस वारदात की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है. उधर, हरियाणा एसटीएफ जेलों में बंद बदमाशों से पूछताछ कर वारदात की जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.