राम रहीम को फिर मिली 30 दिनों की पैरोल, जेल से निकले बाहर, 2017 के बाद पहली बार जाएंगे सिरसा डेरा
Gurmeet Ram Rahim granted parole: आज सुबह राम रहीम को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से बाहर निकाला गया. इस बार राम रहीम रोहतक जेल से उत्तर प्रदेश के बागपत के बरनावा आश्रम की बजाय सिरसा डेरा जाएंगे.

Gurmeet Ram Rahim granted parole: बलात्कार और हत्या के मामलों में दोषी ठहराए गए डेरा सच्चा सौदा (DSS) चीफ गुरमीत राम रहीम को 30 दिनों की पैरोल दे दी गई है. वह कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से बाहर आ चुके हैं. इस दौरान जेल से लेने के लिए राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत खुद दो गाड़ी लेकर पहुंची थी. हनीप्रीत उनकी सबसे खास अनुयायी हैं.
अधिकारियों ने बताया कि उन्हें मंगलवार सुबह रिहा कर दिया गया. 2017 में दोषी ठहराए जाने के बाद पहली बार वह सिरसा स्थित डेरा का दौरा करेंगे. पिछली पैरोल या फरलो के दौरान उन्हें केवल उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित अपने आश्रम में जाने की अनुमति थी.
12 बार मिल चुकी है परोल
साल 2017 के बाद गुरमीत राम रहीम 12वीं बार जेल से बाहर आया है. अक्सर चुनाव के समय बाहर आना कई सवाल भी खड़े करता है. इससे पहले वह हरियाणा चुनाव के समय बाहर आए थे. राज्य सरकार पर कई तरह के सवाल भी उठे थे. शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी बार-बार परोल मिलने पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. तब हाईकोर्ट ने कहा था कि बिना इजाजत राम रहीम को परोल या फरलो न दी जाए.
गुरमीत 20 साल की काट रहे सजा
2017 में सजा पाए गुरमीत राम रहीम सिंह अपने दो शिष्यों के साथ बलात्कार के लिए 20 साल की सजा काट रहे हैं. उन्हें संप्रदाय के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की 20 साल पुरानी हत्या के मामले में चार अन्य लोगों के साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. इसके अलावा उन्हें अपने सह-आरोपियों के साथ आपराधिक साजिश रचने का दोषी ठहराया गया था. मई में हाई कोर्ट ने मामले में जांच सबूत में कमी के कारण उन्हें बरी कर दिया था.