टीचर ने डांटा तो यूट्यूब से सीखकर छात्रों ने बनाया बम, फिर ऐसे लिया बदला
हरियाणा से एक खबर आ रही है, जहां एक टीचर की डांट का बदला लेने के लिए बच्चों ने बहुत बड़ा कदम उठाया. इस घटना के बाद संबंधित गांव में पंचायत की बैठक बुलाई गई. पंचायत में छात्रों की हरकत की चर्चा हुई और इस पर सभी की चिंता व्यक्त की गई. कुल 15 छात्रों में से 13 ने इस घटना में हिस्सा लिया.

हरियाणा के एक स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्रों के एक ग्रुप ने एक गंभीर और खतरनाक शरारत को अंजाम दिया. उन्होंने यूट्यूब से बम बनाने का तरीका सीखा और फिर इसे बनाकर अपनी साइंस टीचर की कुर्सी के नीचे फिट कर दिया. रिमोट कंट्रोल की मदद से बम को ब्लास्ट किया गया.
इस घटना में टीचर को कोई चोट नहीं आई, लेकिन यह घटना स्कूल और शिक्षा विभाग के लिए चिंता का बड़ा कारण बन गई. इस हरकत के चलते छात्रों को एक सप्ताह के लिए स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया है.
टीचर से डांट का बदला लेने की कोशिश
घटना के पीछे की मेन वजह टीचर से मिली डांट बताया जा रहा है. कुछ छात्रों ने गुस्से और बदला लेने की भावना में यह कदम उठाया. एक छात्र ने टीचर की कुर्सी के नीचे बम जैसा पटाखा फिट किया, दूसरे छात्र ने रिमोट की मदद से इसे ब्लास्ट कर दिया. इस प्रक्रिया को छात्रों ने यूट्यूब के वीडियो देखकर सीखा.
शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई और जांच
हिसार जिले के शिक्षा विभाग ने इस गंभीर शरारत को लेकर सख्त कदम उठाए हैं. 13 छात्रों को एक सप्ताह के लिए स्कूल से सस्पेंड किया गया. शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंचकर मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं. हालांकि, माता-पिता द्वारा माफी मांगने और लिखित वादा करने के बाद छात्रों को स्कूल से बाहर नहीं निकाला गया.
गांव में पंचायत की बैठक: बच्चों की हरकत पर चर्चा
इस घटना के बाद संबंधित गांव में पंचायत की बैठक बुलाई गई. पंचायत में छात्रों की हरकत की चर्चा हुई और इस पर सभी की चिंता व्यक्त की गई. कुल 15 छात्रों में से 13 ने इस घटना में हिस्सा लिया. पंचायत ने बच्चों और उनके परिवारों को चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
टीचर का बड़प्पन: बच्चों को माफ किया
जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने बताया कि टीचर ने छात्रों को माफ कर दिया है. उन्होंने कहा,"अगर ये बच्चे कोई वैज्ञानिक मॉडल बनाते और प्रस्तुत करते तो हम उनका सम्मान करते, लेकिन उनकी शरारत ने सबकुछ बदल दिया."