Begin typing your search...

15 अक्टूबर नहीं इस दिन नायब सैनी लेंगे CM पद की शपथ, PM Modi समेत बीजेपी के दिग्गज होंगे शामिल

अभी तक बीजेपी विधायक दल की बैठक नहीं हुई है। उम्मीद है जल्द ही नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान ही कहा था कि अगर पार्टी सत्ता में लौटती है तो नायब सिंह सैनी ही राज्य के सीएम फेस होंगे।

15 अक्टूबर नहीं इस दिन नायब सैनी लेंगे CM पद की शपथ, PM Modi समेत बीजेपी के दिग्गज होंगे शामिल
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 12 Oct 2024 1:40 PM IST

हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। इस बार बीजेपी ने नायब सैनी को सीएम चेहरा बनाया था। अब हरियाणा की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को पंचकूला में होगा। यह कार्यक्रम सेक्टर 5 के परेड ग्राउंड में सुबह 10 बजे से शुरू होगा।

इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ नेता और बीजेपी-शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, "17 अक्टूबर को पंचकूला में मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा।"

नहीं हुई विधायक दल की बैठक

जानकरी के लिए बता दें कि अभी तक बीजेपी विधायक दल की बैठक नहीं हुई है। उम्मीद है जल्द ही नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। हालांकि पूर्व गृह मंत्री अनिल बिज भी चुनाव के दौरान अपनी वरिष्ठता को लेकर सीएम पद की मांग करते नजर आए थे। बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान ही कहा था कि अगर पार्टी सत्ता में लौटती है तो नायब सिंह सैनी ही राज्य के सीएम फेस होंगे। हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात की थी।

कौन हैं नायब सिंह सैनी?

नायब सिंह सैनी का जन्म 25 जनवरी 1970 को अंबाला के मिर्जापुर में हुआ था। उन्होंने बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय और मेरठ के चरण सिंह विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और एलएलबी की डिग्री ली है। उन्होंने 1996 में बीजेपी हरियाणा से जुड़ गए थे। 2012 में उन्हें अंबाला का जिला अध्यक्ष बनाया गया था। वह पहली बार 2010 में नारायणगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़े, लेकिन हार गए। फिर 2014 में नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की। इसके बाद वह मनोहर लाल खट्टर की मंत्रिमंडल का हिस्सा बने। 2019 में कुरुक्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र से लगभग 4 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की। इसके बाद उन्हें हरियाणा बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। और मार्च 2014 में उन्हें मनोहर लाल खट्टर की जगह सीएम बनाया गया था।

अगला लेख