Begin typing your search...

'मैं भी हूं CM पद की दावेदार', राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कुमारी शैलजा, हरियाणा में कुर्सी को लेकर घमासान

Haryana Assembly Election 2024: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को दिल्ली में अपनी पार्टी के नेतृत्व से मुलाकात की. उन्होंने मुलाकात के बाद सीएम पद की दावेदारी में खुद के नाम पर भी मुहर लगाई है.

मैं भी हूं CM पद की दावेदार, राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कुमारी शैलजा, हरियाणा में कुर्सी को लेकर घमासान
X
Kumari Selja
सचिन सिंह
By: सचिन सिंह

Updated on: 5 Oct 2024 8:10 AM IST

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में 5 अक्तूबर 2024 में विधानसभा की 90 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इससे पहले कांग्रेस की ओर से सीएम पद की दावेदारी को लेकर महासंग्राम चल रहा है. इस बीच कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने राहुल गांधी से मुलाकात की है और उनका कहना है कि वह भी सीएम पद की प्रबल दावेदार हैं. हालांकि, अंतिम फैसला पार्टी के हाईकमान का ही रहेगा.

कुमारी शैलजा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'कुछ लोगों के नाम पर विचार किया जाएगा और मुझे लगता है कि शैलजा उनमें से एक होंगी.' उन्होंने यह भी कहा कि हाईकमान निर्णय लेते समय वरिष्ठता और पार्टी कार्य जैसे कारकों को ध्यान में रखेगा.

'सीएम पद के लिए पार्टी नहीं करेगा नजरअंदाज' -कुमारी शैलजा

शैलजा ने कहा, 'इसका जवाब केवल हाईकमान को देना है और उन्हें ही सीएम पद के उम्मीदवार के बारे में फैसला करना होगा. पार्टी के प्रति मेरी प्रतिबद्धता पर कभी सवाल नहीं उठाया गया.' उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी में उनके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सिरसा से सांसद शैलजा हाल के दिनों में पार्टी के प्रचार अभियान से काफी हद तक गायब रहीं और इसके बजाय उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र पर ही ध्यान केंद्रित किया.

वोटिंग से ठीक पहले हाईकमान से मुलाकात

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को उन्होंने दिल्ली में राहुल गांधी समेत अपनी पार्टी के टॉप लीडर्स मुलाकात की. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जिसमें कहा गया था कि वह हरियाणा में पार्टी मामलों के संचालन से नाराज हैं.

उन्होंने कहा, 'मैंने कल सोनिया गांधी से तो नहीं लेकिन राहुल गांधी से मुलाकात की. चुनाव आ गए हैं. इसलिए चुनाव से संबंधित और राज्य के बारे में बहुत सारी चीजों पर चर्चा हुई.' शैलजा ने प्रचार अभियान से अपनी अनुपस्थिति को लेकर लगाई जा रही अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि आगामी चुनावों के लिए कांग्रेस अच्छी स्थिति में है.

अगला लेख