बलवान किस्मत! 6 दिन तक दिल में फंसा रहा चाकू, सर्जरी कर डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान
हरियाणा के सोनीपत से चौका देने वाला मामला सामने आया है. जहां लड़ाई के दौरान एक शख्स के चाकू लगा और ये चाकू 6 दिनों तक उसके दिल में फसा रहा. डॉक्टरों ने हालात को बड़ी ही सूझ-बूझ और सावधानी के साथ संभाला और व्यक्ति की जान बचा ली. वहीं इसपर पीड़ित की मां ने डॉक्टरों का खूब आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह उनके लिए भगवान से कम नहीं.

किसी भी व्यक्ति को यदि मामूली चोट लग जाए तो वह दर्द से कराह उठता है. लेकिन हरियाणा के सोनीपत में रहने वाले एक व्यक्ति दिनेश पर चाकू से हमला कर दिया गया. हमला इतना भयानक था, कि चाकू का हैंडल टूट गया और चाकू उसके दिल में ही रहा. हालांकि इसकी सूचना मिलने पर शख्स को तुरंत ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए ले जाया गया.
दरअसल 16 अक्टूबर को दिनेश की कुछ लोगों के साथ लड़ाई हुई. इस लड़ाई में चाकूबाजी की भी जानकारी सामने आई है. इस दौरान किसी ने दिनेश को चाकू मारा. लेकिन उस दौरान चाकू का हैंडल टूट गया. स्थिति काफी गंभीर हो गई, और रात के 2 बजे ही अस्पताल में इलाज के लिए ले जाना पड़ा. डॉक्टरों ने जांच के दौरान बताया कि चाकू पूरी तरह से दिनेश के दिल के अंदर फंस गया है.
जटिल था ये इलाज
पीजीआई डॉक्टर और सीनियर कार्डियक सर्जन डॉ. एसएस लोहचब ने बताया कि ये इलाज इतना जटिल था कि चाकू सीधे चौथे कॉस्टोकोंड्रल जंक्शन से राइट एटरियम में प्रवेश कर गया. इस स्थिति में अगर सीधे चाकू निकाल लिया जाता तो इससे मरीज की मौत भी हो सकती थी. इसलिए डॉक्टरों के लिए भी ये इलाज काफी जटिल था.
सीनियर डॉक्टर ने बताया कि हमारे पास सिर्फ इलाज के लिए एक ही ऑप्शन बचा था. उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने 22 अक्टूबर को सावधानी पूर्वक इलाज करते हुए चाकू को बाहर निकाला और इस दौरान लंग्स को भी सावधानी पूर्वक इलाज किया. डॉक्टरों ने कहा कि सर्जरी में लगभग तीन से चार घंटे का समय लगा. वहीं उन्होंने बताया कि दिनेश अब जल्द ही इस सर्जरी से रिकवर हो जाएगा. जिसके बाद जल्द ही उसे डिस्चार्ज भी मिल जाएगा.
भगवान से कम नहीं
बेटे की जान बचने पर दिनेश की मां संतोष ने डॉक्टरों का खूब आभार जताते हुए कहा कि उनके बेटे की जान बचाने वाले डॉक्टर उनके लिए भगवान से कम नहीं हैं. वहीं इस हमले को लेकर दिनेश की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उसने बताया कि उसके साथ हुई ये लड़ाई अपहरण के प्रयास के दरान हुई थी. उसने बताया कि कुछ लोग उसका अपहरण करने का प्रयास कर रहे थे. इंकार करने पर उसे पीटना शुरू कर दिया गया. दिनेश के मना करने पर आरोपी उसे चाकू मारकर भाग निकले.