Begin typing your search...

मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो... ज्योति का वॉट्सऐप चैट आया सामने; पठानकोट जाकर क्यों नहीं बनाया था वीडियो?

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी खुफिया अफसर से चैट कर रही थी, जिसमें उसने पाकिस्तान में शादी की बात कही. ट्रैवल व्लॉग की आड़ में उसने संवेदनशील जगहों के वीडियो भेजे. पठानकोट यात्रा, पाकिस्तानी एजेंट्स से चैट, संदिग्ध बैंक ट्रांजैक्शन और डायरी में पाकिस्तान प्रेम ने उसे जांच एजेंसियों के रडार पर ला दिया है.

मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो... ज्योति का वॉट्सऐप चैट आया सामने; पठानकोट जाकर क्यों नहीं बनाया था वीडियो?
X
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Published on: 21 May 2025 1:40 PM

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की एक वॉट्सऐप चैट सामने आई है, जिसमें वह पाकिस्तानी खुफिया अफसर हसन अली से कहती है, “मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो.” हसन उसे जवाब में दिल से दुआ देता है. यह बातचीत बताती है कि दोनों के बीच नजदीकी बढ़ रही थी और शायद कुछ खास मकसद से जुड़ाव हो रहा था.

हसन अली जैसे पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से उसकी हल्की-फुल्की चैट ने धीरे‑धीरे एक गहरे नेटवर्क की झलक दी. ट्रैवल के नाम पर जुटाया गया हर ‘फॉलोअप’ अब जांच एजेंसियों की फाइल में एक‑एक सबूत बनकर दर्ज हो रहा है. इस चमकदार इन्फ्लुएंसर इमेज के पीछे की हकीकत कहीं ज़्यादा धुंधली और खामोश लग रही है.

पठानकोट जाकर क्यों नहीं बनाया था वीडियो?

ट्रैवल व्लॉगर का सबसे बड़ा हथियार कैमरा होता है, लेकिन ज्योति ने एक साल पहले पठानकोट जाकर उसे बाहर ही नहीं निकाला. यही खालीपन जांच एजेंसियों के लिए सबसे ऊंची चीख जैसी साबित हुआ. फेसबुक पर अपलोड एक दो तस्वीरों ने साबित कर दिया कि वह वहां गई थी, मगर कोई लाइव कंटेंट नहीं बना. संदिग्ध सैनिक ठिकानों की रेकी की आशंका तब और गहरी हुई जब यह दौरा ऑपरेशन सिंदूर के बाद के तनावपूर्ण माहौल के बीच हुआ. पठानकोट एयरबेस और कैंट इलाके की नक़्शेबाज़ी करने का संदेह अब उनके ट्रैवल ट्रैक‑रिकॉर्ड पर सबसे मोटा धब्बा है.

डायरी में लिखी पाकिस्तान के लिए मोहब्बत

ज्योति के घर से एक डायरी मिली, जिसमें उसने पाकिस्तान की तारीफ में बहुत कुछ लिखा है. उसने लिखा कि वहां के लोग बहुत अच्छे हैं और उसने वहां खूब प्यार पाया. वह उर्दू भी सीख रही थी. लेकिन अब यह सब बातें उसके इरादों पर सवाल खड़े कर रही हैं.

मोबाइल और बैंक में मिले कई सुराग

ज्योति के मोबाइल की जांच में पता चला कि उसने गोल्डन टेंपल और कश्मीर जैसी जगहों के वीडियो पाक एजेंटों को भेजे थे. ये वीडियो उसने वॉट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट पर शेयर किए थे. उसके बैंक अकाउंट में दुबई से पैसे आने की जानकारी भी मिली है, जिससे शक और गहरा हो गया है.

ट्रैवल वीडियो में भी दिखी गड़बड़ी

ज्योति के यूट्यूब चैनल 'ट्रैवल विद जो' पर नजर डालें तो उसके ज्यादातर वीडियो धार्मिक जगहों के हैं, लेकिन उनमें फोकस सुरक्षा और इमारतों पर ज्यादा है. बॉर्डर वाले इलाकों के वीडियो में यह बात और भी साफ नजर आती है. इसलिए अब जांच एजेंसियां उसकी कई विदेश यात्राओं की भी जांच कर रही हैं.

बांग्लादेश जाने की थी तैयारी

जांच में ये भी पता चला है कि ज्योति बांग्लादेश जाने की प्लानिंग कर रही थी. उसने वीजा के लिए अप्लाई किया था और पता ढाका का दिया था. एजेंसियों को शक है कि वह वहां किसी मीटिंग के लिए जा रही थी और वहां भी किसी नेटवर्क से जुड़ने वाली थी. ज्योति ढाका को अपना ‘अस्थायी पता’ लिखकर बांग्लादेशी ऑपरेटिव्स से जुड़ने की तैयारी में थी, और यह कदम कथित तौर पर आईएसआई द्वारा बुने जा रहे नए मॉड्यूल का हिस्सा है.

crime
अगला लेख