Begin typing your search...

साथ रहोगी तो वायरल नहीं करूंगा अश्लील वीडियो... ब्लैकमेल कर लड़की को बुलाया, हरियाणा में तीन लड़कों ने किया गैंगरेप

शुक्रवार की रात को एक आरोपी ने लड़की को फोन किया और परिवार की इज्जत खराब करने की धमकी दी. इसके बाद लड़की को गांव के बाहर खेतों के बीच एक ट्यूबवेल पर ले जाया गया. वहां कथित तौर पर तीनों आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ यौन उत्पीड़न किया और पूरी रात यह क्रूरता जारी रही.

साथ रहोगी तो वायरल नहीं करूंगा अश्लील वीडियो... ब्लैकमेल कर लड़की को बुलाया, हरियाणा में तीन लड़कों ने किया गैंगरेप
X
( Image Source:  Create By AI Sora )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 22 Dec 2025 8:51 AM IST

हरियाणा के नूह जिले में एक बहुत ही दुखद और चौंकाने वाली घटना हुई है. यहां एक 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर तीन युवकों ने रात भर सामूहिक बलात्कार किया. ये तीनों आरोपी वसीम, अफरोज और एक अन्य वसीम – लड़की को पहले से जानते थे और उसी गांव के रहने वाले हैं. आरोपियों ने लड़की को कई महीनों से ब्लैकमेल करके अपने संपर्क में रखा था.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

उन्होंने लड़की को एक मोबाइल फोन दिया था और उस पर लगातार बात करने के लिए दबाव डाला था. साथ ही, उन्होंने धमकी दी थी कि अगर लड़की ने संपर्क तोड़ा या किसी को बताया, तो वे पहले रिकॉर्ड किए गए आपत्तिजनक वीडियो को सोशल मीडिया या ऑनलाइन वायरल कर देंगे. इस डर की वजह से लड़की चुपचाप सब सहती रही और अकेले में बहुत डर के साए में जी रही थी.

पीड़िता ने बताई आपबीती

शुक्रवार की रात को एक आरोपी ने लड़की को फोन किया और परिवार की इज्जत खराब करने की धमकी दी. इसके बाद लड़की को गांव के बाहर खेतों के बीच एक ट्यूबवेल पर ले जाया गया. वहां कथित तौर पर तीनों आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ यौन उत्पीड़न किया और पूरी रात यह क्रूरता जारी रही. जब लड़की कई घंटों तक घर नहीं लौटी, तो उसके परिवार वाले रात भर उसे ढूंढते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला. अगली सुबह करीब 11 बजे लड़की घर पहुंची और रोते-रोते अपनी पूरी आपबीती परिवार को सुनाई. परिवार ने तुरंत पुलिस में शिकायत की. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के परिवार वालों ने भी लड़की और उसके पिता को धमकियां दी थीं.

आरोपियों के खिलाफ जांच जारी

इस मामले में सदर तौरू पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. पॉक्सो एक्ट (नाबालिगों से यौन अपराधों से सुरक्षा का कानून) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है. इनमें गंभीर यौन उत्पीड़न, आपराधिक धमकी देने और गलत तरीके से कैद करने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. पुलिस से उम्मीद है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और न्याय मिलेगा.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख