Begin typing your search...

हरियाणवी सिंगर Meeta Baroda पर जानलेवा हमला ! दो गोलियां चलीं, तीसरी फंसी तो बची जान; हमलावर कांग्रेस विधायक का समर्थक?

हरियाणा के सिंगर मीता बरोदा पर गुरुवार देर शाम जानलेवा हमला हुआ, जब वे अपने निर्माणाधीन फॉर्म हाउस पर गए थे. गांव के ही मंजीत नामक व्यक्ति ने अपने तीन-चार साथियों के साथ उन पर फायरिंग की. हालांकि दो गोलियां चलाने के बाद तीसरी गोली फंस गई, जिस दौरान मीता ने मंजीत को दबोच लिया और उसकी दो पिस्टल छीन ली. मीता ने इस हमले के पीछे राजनीतिक रंजिश बताई, जिसमें हमलावर कांग्रेस विधायक इंदराज नरवाल का समर्थक बताया गया है.

हरियाणवी सिंगर  Meeta Baroda पर जानलेवा हमला ! दो गोलियां चलीं, तीसरी फंसी तो बची जान; हमलावर कांग्रेस विधायक का समर्थक?
X
( Image Source:  Social Media )

Haryana singer Meeta Baroda attack: हरियाणा के सोनीपत जिले में मशहूर हरियाणवी गायक मीता बरोदा पर गुरुवार देर शाम जानलेवा हमला हुआ. सिंगर मीता अपने निर्माणाधीन फॉर्महाउस पर कुछ साथियों के साथ पहुंचे थे, तभी गांव का ही मंजीत नामक युवक अपने तीन-चार साथियों के साथ वहां आया और मीता पर फायरिंग कर दी.

मीता बरोदा ने बताया कि हमलावर मंजीत ने उन पर दो गोलियां चलाईं, हालांकि तीसरी गोली चलाने से पहले ही उन्होंने साहस दिखाते हुए मंजीत को काबू कर लिया और उसके पास से दो पिस्टल छीन लीं.

मौके पर पहुंची एफएसएल और पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मीता ने आरोप लगाया कि यह हमला राजनीतिक द्वेष भावना के तहत किया गया है. उन्होंने बताया कि मंजीत कांग्रेस विधायक इंदराज नरवाल का समर्थक है, जबकि मीता ने विधानसभा चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. कपूर नरवाल के पक्ष में प्रचार किया था. उसी समय मंजीत ने उन्हें चेतावनी दी थी.

मंजीत और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने मीता की शिकायत पर आरोपी मंजीत और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बरोदा थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और मामले की गहन जांच जारी है.

crimeहरियाणा न्‍यूज
अगला लेख