Begin typing your search...
'आरक्षण विरोधी और DNA में भ्रष्टाचार है कांग्रेस की पहचान', हरियाणा में हमलावर हुए PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (25 सितंबर) को हरियाणा के गोहाना पहुंचे. पीएम मोदी ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर हमला किया है. कांग्रेस का शाही परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है. उन्होंने आगे कहा, जहां-जहां कांग्रेस ने पैर रखा है. वहां पर भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद होना पक्का है.

Credit- BJP X Account
PM Modi Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही हैं. भारतीय जनता पार्टी भी चुनाव जीतने के लिए अपना जोर लगा रही है. इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (25 सितंबर) को हरियाणा के गोहाना पहुंचे.
पीएम मोदी में गोहाना में विशाल रैली को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को 60 वर्षों साल देश पर राज किया, लेकिन उसे कभी देश की बेटियों की चिंता नहीं हुई.
पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें
- पीएम मोदी ने कहा, हरियाणा में बीजेपी का संकल्प पक्की गारंटी होती है. भाजपा जो कहती है वो करके दिखाती है.
- पीएम मोदी ने आगामी हरियाणा चुनाव में जीत का दावा किया. उन्होंने कहा हरियाणा में तीसरी बार कमल खिलने जा रहा है. हम हर वादे तो तेजी से जमीन पर उतारेंगे.
- उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार में हरियाणा खेती और उद्योग मामलों में टॉप राज्यों में आता है. पीएम मोदी ने आगे कहा, जब औद्योगिकरण बढ़ता है, तो इसका सबसे अधिक फायदा गरीब, किसान और दलित को होता है.
- प्रधानमंत्री ने संबोधिन में कहा, पिछले 10 साल में पूरी दुनिया का भारत पर भरोसा बढ़ा है, विश्वास हुआ है कि अब भारत, भ्रष्टाचार, परिवारवाद से मुक्त होकर तरक्की कर रहा है.
- पीएम मोदी ने हरियाणा के विकास पर बात करते कहा, हरियाणा की धरती से बने उत्पाद आज दुनिया के बाजारों में पहुंच रहे हैं, यह नए भारत की ताकत है.
- पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, कांग्रेस का शाही परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है.
- उन्होंने कहा जब हाईकमान (कांग्रेस) भ्रष्टाचारी होता है, तो नीचे लूट का खुला लाइसेंस मिल ही जाता है. हरियाणा में इनके शासनकाल के वक्त किसानों की जमीनों को लूटा गया, प्रदेश को दलालों और दामादों के हवाले कर दिया था.
- पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस को मौका मिला, जहां-जहां कांग्रेस ने पैर रखा है. वहां पर भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद होना पक्का है. उन्होंने कहा कि भारत के सरकारी सिस्टम में भ्रष्टाचार पैदा करने वाली, पालने-पोसने वाली कांग्रेस है.
- उन्होंने कहा आरक्षण का विरोध कांग्रेस पार्टी के डीएनए में है. बीजेपी ने वंचित और पिछड़े समाज को हरियाणा में आगे बढ़ाया है.
- पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में फिर से आर्टिकल-370 लाना चाहती है. वह आतंक और अलगाव को फिर से हवा देना चाहती है. उसके अलावा कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए देश के दुश्मनों के एजेंडे को भारत में लागू करना चाहती है.