जानलेवा बना घना कोहरा, एक के बाद एक टकराई कई कार; 2 की मौत कई घायल
हरियाणा के हिसार में घने कोहरे के कारण हाईवे पर एक्सीडेंट हुआ. जानकारी के अनुसार एक के बाद एक कई कारें आपस में टकराई और कई लोग घायल हो गए. वहीं दो लोगों के मौत की भी जानकारी सामने आई है. पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

बढ़ती हुई ठंड न सिर्फ लोगों का ठिठुरन का एहसास कर रहा रही है, बल्कि ये जानलेवा भी साबित हो रही है. दरअसल ठंड के कारण सड़के और हाईवे कोहरे की चादर में लिप्त हैं. इसी कड़ी में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे के नजदीक एक चौक पर घने कोहरे के कारण एक्सीडेंट हो गया. जानकारी के अनुसार कई कार आपस में टकराई और पलट गई.
जानकारी के अनुसार इन कारों को बचाने के लिए कुछ लोग मदद के लिए पहुंचे. लेकिन इसी दौरान हाईवे पर पीछे से ट्रक ने आकर लोगों को कुचल डाला और ट्रक भी पलट गया. बताया गया कि अब तक इस हादसे में दो लोग घायल हो चुके हैं और कई घायल हैं.
कार का खोया कंट्रोल, डिवाइडर से टकराई
आपको बता दें कि ये हादसा शनिवार सुबह 8 बजे सूरेवाला चौक के पास हुआ. बताया गया कि एक कार चंडीगढ़ की ओर जा रही थी. इसी दौरान कार का कंट्रोल खोया और डिवाइडर से जा टकराई. सूचना मिली की डिवाइडर से टकराने के कारण कार पलट गई. हालांकि इतने ही समय में दूसरी कार भी आई उ, कार का भी समय रहते ब्रेक नहीं लगा और दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसा देखते ही घायलों की मदद करने आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.
वहीं कुछ लोगों ने चालकों को निकालने क कोशिश भी की. इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रक ने बचाव करने पहुंचे लोगों को कुचल डाला, मौके पर ही ट्रक भी पलट गया. जानकारी के अनुसार फिलहाल दो लोगों के मौत होने की जानकारी सामने आई है. बताया गया कि मृतकों की पहचान नहीं हो सकी. इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंचकर क्रेन की मदद से ट्रेन को हटाया और बाकी कारों को दूसरे रास्ते से डायवर्ट किया. पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है. वहीं रास्ते में किसी तरह की कोई रुकावट न आए इसके लिए रास्ते को डायवर्ट कर दिया गया है.