पैरोल पर बाहर आया राम रहीम, इन शर्तों पर मिली जमानत, हरियाणा चुनाव पर क्या पड़ेगा प्रभाव?
राम रहीम को एक बार 20 दिन की पैरोल मिल गई है. चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को इसकी मंजूरी दी है. आयोग ने कहा कि यदि गुरमीत राम रहीम आदर्श आचार संहिता के नियमों और शर्तों को पूरा करता है तो उसे पैरोल दी जाए. इस बारे में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने जानकारी दी.

Ram Rahim Parole: हरियाणा में 5 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर हर ओर राजनीति माहौल गर्माया हुआ है. पार्टियों के बीच बयानबाजी भी देखने को मिल रही है. इस बीच डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम का हर बार चुनाव से पहले चर्चा में आ जाते हैं.
राम रहीम को एक बार 20 दिन की पैरोल मिल गई है. चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को इसकी मंजूरी दी है. आयोग ने कहा कि यदि गुरमीत राम रहीम आदर्श आचार संहिता के नियमों और शर्तों को पूरा करता है तो उसे पैरोल दी जाए. इस बारे में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने जानकारी दी.
चुनाव आयोग के पास भेजी थी अर्जी
जानकारी के मुताबिक राम रहीम की पैरोल की अर्जी चुनाव आयोग को भेजी गई थी. आयोग ने शर्तों के साथ मंजूरी दे दी. राम रहीम कल सुबह यूपी के बागपत आश्रम जाएगा. उसने 50 दिन की पैरोल ली थी, जिसमें 20 दिन की जमानत को लेकर अर्जी दी थी.
इन शर्तों पर मिली पैरोल
राम रहीम अपनी दो अनुयायियों के साथ बलात्कार करने के जुर्म में बीस साल जेल की सजा काट रहा है. कोर्ट ने साल 2017 में उसे सजा सुनाई थी. चुनाव आयोग ने राम रहीम को पैरोल के लिए कुछ शर्तों के साथ राहत दी है. जिसके अनुसार वह पैरोल की अवधि के दौरान हरियाणा से बाहर रहेगा और हरियाणा नहीं जाएगा. वह किसी भी प्रकार के राजनीतिक कार्यक्रमों का हिस्सा नहीं बनेगा. न ही वो सोशल मीडिया पर किसी पार्टी के लिए राजनीतिक संदेश दे सकेगा. अगर इन शर्तों का उल्लंघन किया तो उसकी पैरोल रद्द कर दी जाएगी.
हरियाणा चुनाव पर कितना होगा असर?
रहीम को हर बार चुनाव से पहले पैरोल मिल जाती है. उसका सिरसा, हिसार, फतेहाबाद समेत हरियाणा के अन्य हिस्सों में अच्छा प्रभाव है. इन चार जिलों से करीब 36 विधानसभा सीटें आती हैं. इसलिए हर बार उसे पैरोल की इजाजत मिल जाती है. राजनीतिक दल अक्सर उसे साथ लेने की कोशिश करते हैं. ऐसा माना जाता है कि राम रहीम के प्रशंसकों का झुकाव जिस ओर होगा जीत उस पार्टी को मिल सकती है.
11वीं बार आया बाहर
राम रहीम 11वीं बार जेल से बाहर आया है. इससे पहले वह 13 अगस्त को 21 दिन पैरोल पर रिहा हुआ था. फरवरी 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए वो 21 दिन के लिए बाहर आया था. जून 2022 हरियाणा निकाय चुनाव में 30 दिन, अक्तूबर 2022 आदमपुर उपचुनाव में 40 दिन, जुलाई 2023 हरियाणा पंचायत चुनाव में 30 दिन, नवंबर 2023 में राजस्थान चुनाव में 29 दिन और अगस्त 2024 हरियाणा चुनाव से पहले 20 दिन के लिए पैरोल पर बाहर आया है.