25 लाख तक का मुफ्त इलाज, हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस का मेनिफेस्टो, पढ़िए वादों की लिस्ट
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को अपना मेनिफेस्टो 'हाथ बदलेगा हालात' लॉन्च किया है. घोषणा पत्र में कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी जीत जाती है तो गरीबों को छत, पिछड़ों को अधिकार, किसानों को सम्रद्ध करेंगे. हम शिक्षा में क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस करेंगे.

Congress Manifesto for Haryana Election 2024: हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. बीजेपी-कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दल जनता के लिए बड़ी-बड़ी चुनावी घोषणा कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस ने शनिवार 28 सितंबर को 7 गारंटियों वाला अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.
कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो 'हाथ बदलेगा हालात' लॉन्च किया है. इस चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के करके पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पेश किया है. इस दौरान कांग्रेस की चुनाव घोषणा पत्र कमेटी की अध्यक्ष गीता भुक्कल, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सिंहदेव और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान मौजूद रहे.
कांग्रेस ने किए ये वादे
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी जीत जाती है तो गरीबों को छत, पिछड़ों को अधिकार, किसानों को सम्रद्ध करेंगे. हम शिक्षा में क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस करेंगे. गीता भुक्कल ने दावा किया कि भाजपा के एजेंडे में कभी शिक्षा नहीं रहा है. हम राजस्थान के पैर्टन पर 25 लाख तक मुफ्त इलाज करने का काम किया जाएगा. वहीं महिलाओं को सशक्त करने के लिए हम अहम कदम उठाएंगे.
महिलाओं को प्रति माह 2000
कांग्रेस ने घोषणा पत्र में हरियाणा की महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये देने का वादा किया है. साथ ही सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर से पानी लाने का वादा किया है. इससे पहले कांग्रेस ने हरियाणा के लोगों के लिए सात गारंटियों की घोषणा की थी. इसे सात वादे-पक्के इरादे के नाम से जारी किया गया था.
मेनिफेस्टो में अहम ऐलान
- शिक्षकों के खाली पद भरे जाएंगे. श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और संत रविदास के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना करना. हर विधानसभा में महिला कॉलेज और आईटीआई खोले जाएंगे.
- इंदिया लाडली बहन योजना के तहत 18 से 60 साल तक 2000 रुपये महीना देने का वादा.
- हरियाणा में किसान आयोग का गठन और एमएसपी पर गारंट बनी रहेगी. सराकरी नौकरी में दिव्यांगों को नौकरी देने का वादा.
- पंजाब के लोगों को हरियाणा पंजाबी वेलफेयर बोर्ड का गठन किया जाएगा. महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था.
- सीवरेज कर्मचारियों को काम के दौरान मृत्यु होने पर 30 लाख का मुआवजा देने का ऐलान. साथ ही हरियाणा परिवहन में इलेक्ट्रिक बस और सीएनजी बसों को शामिल किया जाएगा.