Begin typing your search...

गब्बर का पुष्पा स्टाइल... हरियाणा सरकार के लिए खतरनाक! डल्लेवाल की तरह अनशन करने को तैयार

हरियाणा के मुख्यमंत्री और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के बीच रिश्ते खराब होते नजर आ रहे है. अनिल विज लगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ अंदाज में नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने सीएम सैनी पर निशाना साधा था. शनिवार को उनका पुष्पा स्टाइल नजर आया है.

गब्बर का पुष्पा स्टाइल... हरियाणा सरकार के लिए खतरनाक! डल्लेवाल की तरह अनशन करने को तैयार
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 1 Feb 2025 7:46 PM IST

हरियाणा के CM नायाब सिंह सैनी और ट्रांसपोर्ट मंत्री अनिल विज के बीच पिछले काफी समय से टकराव जारी है. सियासी गलियारों में जिसकी चर्चा जोरों से हो रही है. हाल ही में अनिल विज ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान हरियाणा सरकार के खिलाफ तल्ख तेवर दिखाए और कहा कि हरियाणा के CM को हेलिकॉप्टर वाला सीएम बता दिया था.

वहीं इस बयान के बाद एक बार फिर उनका वही तेवर वही अंदाज दिखाई दिया. शनिवार को पुष्पा अंदाज में हरियाणा के ट्रांसपोर्ट मंत्री अनिल विज दिखाई दिए. उन्होंने पुष्पा स्टाइल में साइन ऑफ किया.

आत्मा से बोलता हूं

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं जो कुछ भी बोलता हूं आत्मा से बोलता हूं. उन्होंने कहा कि मेरी कोई हैसियत नहीं कि मैं कुछ बोल जाऊं लेकिन मैं जब भी कुछ बोलता हूं आत्मा से बोलता हूं, इसलिए आत्मा को दबाया नहीं जा सकता है. उनका कहना है कि मेरी किसी से कोई लड़ाई नहीं है. लेकिन ये लड़ाई केवल मेरे आत्मसम्मान की है जो जारी रहने वाली है.

पुराने अंदाज में दिखे गब्बर

वहीं अनिल विज कल का वही पूराना अंदाज दिखाई दिया. उन्होंने कहा कि वह अब से ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे, इसके पीछे का कारण है कि इस मीटिंग में कोई आदेश नहीं लागू किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने अंबाला कैंट सेंटर सदर थाने के एसएचओ को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए थे, लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया. इस दौरान एक बार फिर सीएम सैनी पर निशाना साधा और कहा कि गृह मंत्रालय का विभाग उनके पास है. वह आदेश दे सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया विज ने यहां तक कह दिया कि वह किसान नेता डल्लेवाल की तरह अनशन के लिए भी तैयार हैं.

आत्म सम्मान की विज की लड़ाई लगातार बढ़ती जा रही है. इसपर विपक्ष पर भी हमलेवार है. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में अफसरशाही होती है. कोई मंत्रियों की नहीं सुनता है, और मंत्रियों के बारे में सुना नहीं जाता है. अब जब इस बारे में अनिल विज से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अगर हुड्डा साहब ने ऐसा कहा तो उनका धन्यवाद है.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख