Begin typing your search...

गैंगस्टर काला राणा का भाई, हरियाणा में कई वारदातों का मास्टरमाइंड, जानें कौन है नोनी राणा जिसे अमेरिका ने किया गिरफ्तार

अमेरिका के नियाग्रा बॉर्डर पर इस हफ्ते एक ऐसा नाम गिरफ्त में आया जिसने हरियाणा के अपराध जगत में खलबली मचा दी. नोनी राणा. यह वही इलाका है जहां से गुजरकर तमाम लोग कनाडा की ओर निकल जाते हैं, लेकिन नोनी राणा की किस्मत ने वहीं दगा दे दिया. अमेरिकी एजेंसियों ने उसे हिरासत में लिया ठीक उस वक्त जब वह फर्जी पासपोर्ट के सहारे कनाडा में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था.

गैंगस्टर काला राणा का भाई, हरियाणा में कई वारदातों का मास्टरमाइंड, जानें कौन है नोनी राणा जिसे अमेरिका ने किया गिरफ्तार
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 20 Nov 2025 2:13 PM IST

हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर नोनी राणा एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह और भी बड़ी है. अमेरिका की एजेंसियों ने उसे गिरफ्तार किया है, जिसके बाद भारत और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों में हलचल तेज हो गई है. माना जा रहा है कि नोनी लंबे समय से हरियाणा और आसपास के राज्यों में हुई कई आपराधिक वारदातों की साजिश रचने में शामिल रहा है, हालांकि जांच एजेंसियां अब उसकी भूमिका और नेटवर्क को दोबारा खंगाल रही हैं.

अमेरिका में उसकी गिरफ्तारी ने यह संकेत भी दिया है कि नोनी का नेटवर्क केवल भारत तक सीमित नहीं था, बल्कि वह विदेशों में बैठकर गिरोह के लिए गतिविधियां संचालित कर रहा था. चलिए ऐसे में जानते हैं नोनी राणा की क्राइम कुंडली.

कौन है नोनी राणा?

नोनी राणा मूल रूप से हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है. जब उसका बड़ा भाई काला राणा राज्य के अपराध जगत में नाम कमा रहा था, तब नोनी ने भी उसी राह पर कदम रख दिया. दोनों भाइयों ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से हाथ मिलाया और देखते ही देखते उनका नाम हत्या, रंगदारी और हथियारों की सप्लाई से जुड़े मामलों में चर्चित होने लगा.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ‘विदेशी ऑपरेटर’

भारत में कई वारदातों के बाद नोनी राणा फरार हो गया और फर्जी दस्तावेजों के दम पर विदेश पहुंच गया. बताया जाता है कि वहीं से वह लॉरेंस विश्नोई गैंग का विदेशी लिंक संभाल रहा था. सोशल मीडिया पर उसकी कुछ पोस्ट सामने आईं जिनमें हरियाणा में हुए अपराधों की जिम्मेदारी उसने खुद ली थी. इन पोस्ट्स से साफ था कि नोनी राणा सिर्फ भागा हुआ अपराधी नहीं, बल्कि गिरोह के लिए रणनीति बनाने वाला ‘मास्टरमाइंड’ बन चुका था.

अमेरिका गिरफ्तारी और भारत की तैयारी

नोनी राणा की गिरफ्तारी अमेरिकी एजेंसियों और भारतीय सुरक्षाबलों के बीच लगातार समन्वय का नतीजा बताई जा रही है. हरियाणा पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां अब उसे भारत लाने के लिए अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में हैं. इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई भी अमेरिका से डिपोर्ट हो चुका है. अब नोनी राणा का पकड़ा जाना इस नेटवर्क के लिए एक और बड़ा झटका माना जा रहा है.नोनी राणा की गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि चाहे अपराधी कितना भी ताकतवर या दूर देश में छिपा क्यों न हो, कानून की पहुंच उससे बहुत दूर नहीं.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख