एक घंटे में बदले अशोक तंवर के तेवर! एक पल BJP तो दूसरे ही पल में बनें कांग्रेसी, JNU से पढ़ाई और शुरू की थी राजनीति
Ashok Tanwar Rejoins Congress: अशोक तंवर सिरसा से पूर्व कांग्रेस सांसद हैं और 2014 से 2019 तक हरियाणा कांग्रेस प्रमुख के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. आम आदमी पार्टी ओर बीजेपी के साथ रहने के बाद एक बार फिर से उन्होंने घर वापसी करते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

Ashok Tanwar Rejoins Congress: कहते हैं राजनीति में सिर्फ अपना फायदा देखना ही आज के राजनेताओं की फितरत हो गई है और समय-समय पर ये साबित भी होता रहता है. सिरसा से कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सांसद अशोक तंवर की घर वापसी हो गई है. वह बीजेपी का दामन छोड़ वापस कांग्रेस में आ गए हैं. वह 1 बजकर 45 मिनट पर नलवा में भाजपा प्रत्याशी रणधीर पनिहार के लिए प्रचार कर रहे थे. वहीं 3 बजकर 10 मिनट पर हरियाणा के महेंद्रगढ़ में पार्टी नेता राहुल गांधी की रैली में फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए. हालांकि, माना जा रहा है कि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी नहीं होने के कारण ये फैसला लिया है.
अशोक तंवर जनवरी में भाजपा में शामिल हुए थे. वह 2014 से 2019 तक हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. उसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी. 2021 में वे तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए और अगले ही साल आप में शामिल हो गए. अशोक तंवर ने लोकसभा चुनाव से पहले आप छोड़ दी थी. उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के फैसले का विरोध किया था और लोकसभा चुनाव से पहले 'आप' छोड़ दी थी.
'आप' छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल
आप छोड़ने के बाद वह भाजपा में शामिल हो गए और सिरा से आम चुनाव लड़ा, लेकिन कांग्रेस की कुमारी शैलजा से हार गए. कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कांग्रेस ने हमेशा समाज के उत्पीड़ित और वंचित वर्गों के लिए अपनी आवाज उठाई है. हमारे संघर्ष और समर्पण से प्रभावित होकर, वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व सांसद, भाजपा की अभियान समिति के सदस्य और स्टार प्रचारक अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल हो गए.'
JNU से पढ़ाई और शुरू की राजनीति
अशोक तंवर ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से एमफिल और पीएचडी की डिग्री हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी. वह छात्र संगठन के अध्यक्ष थे. इस दौरान पार्टी में उच्च पद संभालने से पहले कांग्रेस की युवा शाखा और भारतीय युवा कांग्रेस के भी प्रमुख रह चुके हैं.
एक घंटे में तंवर ने बदला पाला
दिलचस्प बात यह है कि अशोक तंवर आज सुबह हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में एक्स पर पोस्ट कर रहे थे. एक घंटे बाद ही उन्हें कांग्रेस की रैली में राहुल गांधी के साथ देखा गया. इसके साथ ही पार्टी ने उनके घर वापसी की बात कही. इसके बाद से ही भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में किए गए उनके सारे पोस्ट हटा लिए गए हैं.
अशोक तंवर की कांग्रेस में वापसी हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार के आखिरी दिन हुई. राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान होगा. मंगलवार को वोटों की गिनती होगी. कांग्रेस जहां सत्ता में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, वहीं भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है.