फरीदाबाद में बलिया के युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया वीडियो, जिम ट्रेनर समेत 7 गिरफ्तार
हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना में 20 वर्षीय युवक आकाश की उसके स्कूल के पुराने दोस्तों ने बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी. घटना की वजह पांच महीने पुराना एक विवाद बताया गया है. आरोपी उसे अगवा कर बल्लभगढ़ के जंगल में ले गए, जहां डंडों से पीटकर वीडियो बनाया और 15 जुलाई को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. गंभीर रूप से घायल आकाश की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच जारी है.

Faridabad Aakash murder case: हरियाणा के फरीदाबाद से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पुरानी रंजिश को लेकर एक 20 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी आकाश के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ फरीदाबाद में रह रहा था.
घटना 12 जुलाई की है, जब आकाश को उसके स्कूल के पुराने दोस्तों ने अगवा कर लिया. आरोपियों में मुख्य रूप से जिम ट्रेनर मोहम्मद सोहैल और साहिल कुमार (दोनों की उम्र 22 साल) शामिल हैं. इन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आकाश को बल्लभगढ़ के जंगल में ले जाकर डंडों से बुरी तरह पीटा. इतना ही नहीं, हमले का वीडियो रिकॉर्ड कर 15 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया.
आकाश को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए आरोपी
हमले के बाद आरोपियों ने घायल आकाश को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए. एक राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आकाश को बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत बिगड़ने पर उसे एनआईटी-5 स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह इलाज के दौरान दम तोड़ बैठा.
पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. पकड़े गए अन्य आरोपियों के नाम हैं: तारिफ खान, विकास कुमार, सूरज कुमार और मोहम्मद अल्ताफ. मृतक की मां की शिकायत पर सेक्टर-7 पुलिस चौकी में मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच जारी है.
पांच महीने पहले हुआ था विवाद
परिवार के अनुसार, आकाश का अपने स्कूल के साथियों से पांच महीने पहले एक शादी समारोह के दौरान विवाद हुआ था, जो इस खौफनाक वारदात की वजह बना. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, आकाश की कमर और हथेली की हड्डियां टूट चुकी थीं. उसके पेट व सीने पर गंभीर चोटें थीं.
यह घटना न केवल क्रूरता की पराकाष्ठा को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि सोशल मीडिया को कैसे अपराध के प्रदर्शन का जरिया बनाया जा रहा है.