अनिल विज का CM बनने का दावा धर्मेंद्र प्रधान ने कर दिया खारिज, 'नायब सैनी ही बनेंगे मुख्यमंत्री'
हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उससे पहले बीजेपी नेता अनिल विज ने मुख्यंत्री पद की इच्छा जाहिर की है. अब इस पर धर्मेंद्र प्रधान की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अनिल विज के इस दावे को खारिज करते हुए यह स्पष्ट किया कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री सीएम सैनी ही होंगे.

हरियाणाः बीजेपी नेता और हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने रविवार को एक बयान में कहा कि यदी सत्ता में बीजेपी आती है तो वह सीएम पद के लिए अपना नाम पेश करने का दावा किया था. हालांकि इस बयान के कुछ ही देर बाद हरियाणा बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने इस पर सफाई देते हुए इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि BJP के सीएम फेस के प्रत्याशी सीएम नायब सिंह सैनी हैं.
अनिल विज के बयान को लेकर जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो इस पर धर्मेंद्र प्रधान ने स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर प्रदेश में बीजेपी जीतती है, तो भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा से सीएम फेस के प्रत्याशी नायब सिंह सैनी ही होंगे.
CM बनने की जताई इच्छा
वहीं रविवार को ही हरियाणा पूर्व गृह मंत्री और भाजपा नेता अनिल विज को यह कहते हुए सुना गया कि वह 5 अक्टूबर को राज्य में होने वाले चुनाव के बाद सीएम पद के लिए दावा पेश करेंगे. उन्होंने यह तक कहा कि वह पार्टी के सबसे वरिष्ठ विधायक हैं. साथ ही अब वह अपना सातवां चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि ''मैंने अब तक अपनी पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा.''
विज ने कहा कि "लेकिन पूरे हरियाणा और विशेषकर मेरे अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोग मुझसे मिल रहे हैं. मैं मुख्यमंत्री पद के लिए अपना दावा पेश करूंगा."
पार्टी आलाकमान का होगा अंतिम फैसला
वहीं इस दावे के साथ-साथ उन्होंने यह भी साफ किया कि अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान का ही होगा. यह अंतिम निर्ण. आलाकमान पर ही निर्भर है. वहीं उनसे यह सवाल किया गया कि सीएम सैनी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि दावा करने पर कोई रोक नहीं है. मैं अपना दावा करूंगा और पार्टी को फैसला करने दीजिए.