Begin typing your search...

'हरियाणा सीएम पद पर ठोकेंगे दावा', अनिल विज का बड़ा एलान, परिणाम से पहले बीजेपी में सीएम पद की जंग

Haryana Election 2024: वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज ने घोषणा की है कि अगर पार्टी आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव जीतती है तो वह मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश करेंगे. हालांकि उन्होंने अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान पर निर्भर पर बताया है.

हरियाणा सीएम पद पर ठोकेंगे दावा, अनिल विज का बड़ा एलान, परिणाम से पहले बीजेपी में सीएम पद की जंग
X
अनिल विज
सचिन सिंह
by: सचिन सिंह

Published on: 15 Sept 2024 2:22 PM

Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां दम लगा रही है. इस दौरान बीजेपी से कई बड़े नेताओं ने या तो इस्तीफा दे दिया या फिर नाराज हैं. सत्ताधारी पार्टी होने के साथ ही बीजेपी के लिए पहले से जीती हुई सीट पर फिर से जीतना और उसे बढ़ाना एक बड़ी चुनौती है. इस बीच पार्टी के सीनियर लीडर और 6 बार के विधायक अनिल विज (Anil Vij) का बड़ा एलान कर दिया है. हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वरिष्ठता के आधार पर वह हरियाणा में मुख्यमंत्री पद पर दावा पेश करेंगे.

अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल विज ने कहा, 'मैं हरियाणा में भाजपा का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं. मैंने 6 बार चुनाव लड़ा है. मैंने आज तक अपनी पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा. लेकिन इस बार जनता के कहने पर मैं इस बार अपनी वरिष्ठता के आधार पर सीएम पद के लिए दावेदारी करूंगा. हालांकि, यह हाईकमान के हाथ में है कि वे मुझे सीएम बनाते हैं या नहीं. अगर वे मुझे सीएम बनाते हैं तो मैं हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा.'

नायब सिंह सैनी को बीजेपी ने बनाया है CM पद का उम्मीदवार

अनिल विज ने ये घोषणा ऐसे समय में की है जब पार्टी ने नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. चुनावों में बस कुछ ही हफ्ते बचे हैं, ऐसे में उनके फैसले के समय के बारे में पूछे जाने पर अनिल विज ने कहा कि उन्होंने लोगों के मिलने के बाद यह फैसला लिया है. बता दें है कि मार्च 2024 में मनोहर लाल खट्टर की जगह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया गया था. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.

6 बार विधायक रह चुके हैं अनिल विज

अनिल विज का जन्म 15 मार्च 1953 को हुआ था. कॉलेज में वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हुए. 1970 में अनिल विज ABBP के महासचिव बने. इसके बाद 1990 में पहली बार उप चुनाव जीतकर वो विधायक चुने गए. वह 6 बार विधायक बन चुके हैं. मनोहर लाल की बीजेपी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने. इसके बाद 2019 में अनिल विज ने फिर अंबाला कैंट सीट से चुनाव जीता और मनोहर लाल कैबिनेट में गृहमंत्री बने.

India
अगला लेख