Begin typing your search...

तुझे गर्भवती करके...इंस्टाग्राम से प्यार लेकिन प्रेमी निकला वहशी, महिला ने पार्टनर पर लगाए ये आरोप

हरियाणा के गुरुग्राम की 24 वर्षीय महिला कुशालिनी पॉल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए आरोप लगाया है कि उन्हें एक अपमानजनक रिश्ते का सामना करना पड़ा और उचित कानूनी सहायता नहीं मिली. लिंक्डइन पर साझा किए गए इस विस्तृत पोस्ट में, जो आमतौर पर पेशेवर नेटवर्किंग के लिए उपयोग किया जाता है.

तुझे गर्भवती करके...इंस्टाग्राम से प्यार लेकिन प्रेमी निकला वहशी, महिला ने पार्टनर पर लगाए ये आरोप
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 30 March 2025 5:30 PM IST

Gurugram Woman Alleges Partner: आजकल सोशल मीडिया से जुड़ी दिल दहला देने वाली खबरें आए दिन सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में, एक ऑनलाइन दोस्ती का अंजाम एक दर्दनाक कहानी में बदल गया. हरियाणा की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पार्टनर ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट और मानसिक प्रताड़ना की. जब वह शिकायत लेकर थाने पहुंची, तो पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उसे अपने पार्टनर को माफ करने की सलाह दी. न्याय न मिलने पर, महिला ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर साझा की.

महिला ने सुनाई प्यार की पूरी दास्तां

हरियाणा के गुरुग्राम की 24 वर्षीय महिला कुशालिनी पॉल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए आरोप लगाया है कि उन्हें एक अपमानजनक रिश्ते का सामना करना पड़ा और उचित कानूनी सहायता नहीं मिली. लिंक्डइन पर साझा किए गए इस विस्तृत पोस्ट में, जो आमतौर पर पेशेवर नेटवर्किंग के लिए उपयोग किया जाता है, पॉल ने बताया कि कैसे वह एक व्यक्ति से इंस्टाग्राम के माध्यम से मिलीं और उन्हें 'दिलचस्प' पाया. हालांकि, जब उन्होंने उसे व्यक्तिगत रूप से देखा, तो वह अपनी तस्वीरों से अधिक उम्रदराज़ दिखे. उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया, लेकिन अब इसे अपनी 'मोहब्बत और नासमझी' की गलती मानती हैं.

पॉल ने कहा कि उन्होंने साउतिक गांगुली की पेशेवर महत्वाकांक्षाओं को समझा, लेकिन जल्द ही उनके व्यवहार में कई ‘रेड फ्लैग्स’ यानी चेतावनी संकेत देखने को मिले. उसने पॉल को अपनी सामाजिक ज़िंदगी से दूर रखा और उन्हें ज़ोरदार और 'अविनीत' कहकर संबोधित किया. यह सुनकर उन्होंने खुद को बदलने की कोशिश की और यहां तक कि थेरेपी भी लेने लगीं. हालांकि, गांगुली ने उन्हें थेरेपी छोड़ने के लिए कहा और दावा किया कि वह उनकी 'पिता-विहीन प्रवृत्तियों' को ठीक कर देगा.

महिला ने पार्टनर पर लगाया ये आरोप

कुशालिनी ने अपनी आपबीती में कई घटनाओं का जिक्र किया, जिनमें सौतिक द्वारा किए गए शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का विस्तार से वर्णन है. एक बार, उनकी मां के सामने होटल के बाहर सौतिक ने उन्हें थप्पड़ मारा. हाल ही में, जब कुशालिनी को बर्लिन की अपनी सपनों की यूनिवर्सिटी में दाखिला मिला, तो सौतिक ने उन पर शादी और बच्चे पैदा करने का दबाव डालना शुरू कर दिया.

उसने मेरा गला दबाया

21 मार्च को हुई मुलाकात में, नशे की हालत में उसने एक बार फिर हिंसा की. कुशालिनी लिखती हैं, "उसने मुझे थप्पड़ मारे, बाल खींचे, सिर दीवार से टकराया और लात मारी। मैंने उसका शर्ट फाड़ा, हाथ पर खरोंच मारी, लेकिन वह मुझसे ज्यादा ताकतवर था. उसने मेरा गला तब तक दबाए रखा जब तक मेरी सांसें रुकने न लगीं. धमकी देते हुए उसने कहा, 'तेरी औकात भी नहीं है. व्यवहार सीखो, वरना तुझे गर्भवती करके शादी कर लूंगा.

crime
अगला लेख