Begin typing your search...

पुलिस कस्टडी में आरोपी के प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च का घोल, अब थाना प्रभारी को किया गया निलंबित

Palwal Crime News: राजस्थान के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि थाना प्रभारी ने उसके हाथ-पैर बांधकर मारपीट की. उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची का घोल भरा. मामले की जांच की गई और 16 अप्रैल को राधेश्याम को निलंबित कर दिया. इस मामले पर डीएसपी होडल कुलदीप सिंह ने कहा, एक साइबर ठगी के मामले में तीन आरोपियों के साथ राधेश्याम ने मारपीट की थी.

पुलिस कस्टडी में आरोपी के प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च का घोल, अब थाना प्रभारी को किया गया निलंबित
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 20 April 2025 3:45 PM

Palwal Crime News: हरियाणा में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. दिन-दहाड़े लोगों पर हमला किया जा रहा है. अब पलवल से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर एक लड़के के साथ मारपीट की गई थी और उसके प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्ची डाल दी थी. अब पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना दिसंबर 2024 की है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आईजी रेवाड़ी ने 16 अप्रैल को तत्कालीन शहर थाना प्रभारी राधेश्याम को निलंबित कर दिया है. राजस्थान के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि थाना प्रभारी ने उसके हाथ-पैर बांधकर मारपीट की. हरी मिर्च का घोल पिलाया और इंजेक्शन में भर कर उसके प्राइवेट पार्ट में डाला.

पुलिस ऑफिस पर निलंबित

मामले पर गंभीरता से एक्शन लिया गया. एसपी चंद्रमोहन ने जांच के लिए टीम बैठा दी. सभी सीसीटीवी कैमरा खंगाले और व्यक्ति के सभी आरोप सच पाए गए. जांच रिपोर्ट के आधार पर राधेश्याम के खिलाफ कार्रवाई की गई और उसे निलंबित कर दिया गया. इस मामले पर डीएसपी होडल कुलदीप सिंह ने कहा, एक साइबर ठगी के मामले में तीन आरोपियों के साथ राधेश्याम ने मारपीट की थी. इसकी भी अलग जांच की जा रही है. एसपी ने कानून कानून सभी के लिए एक समान है फिर चाहे वह कोई भी हो. उन्होंने कहा कि पोस्ट का इस्तेमाल सही चीज के लिए होना चाहिए न कि दुरुपयोग के लिए.

क्या है मामला?

हुड्डा सेक्टर निवासी सौरभ ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पिताजी लकवा मरीज है. दिसंबर 2024 में उसके पिता को एक आदमी मिला, जिसने लकवा की थेरेपी के बारे में बताया. फिर दोनों हमारे घर आने लगे और पापा का इलाज करने लगे. एक दिन मेरे पिता से जबरदस्ती 12 हजार रुपये लिए और भाग गए, लेकिन एक पकड़ा गया वो राजस्थान का था. इसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्हीं आरोपियों ने थाना प्रभारी को लेकर एसपी से शिकायत की.

ढाबे के मालिक की हत्या

पटौदी इलाके में एक ढाबा की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में ग्वालियर से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले के बारे में जानकारी दी थी. पुलिस ने शनिवार को बताया कि सभी आरोपियों वे पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. मंगलवार की रात पटौदी के जटोली गांव निवासी ढाबा संचालक दीपेंद्र उर्फ मोनू गोली मारकर हत्या कर दी.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख