Begin typing your search...

नशे में चूर था पति! पत्नी को आ गया गुस्सा, काट डाला प्राइवेट पार्ट, फिर जो हुआ जानकर पकड़ लेंगे सिर

पति-पत्नी के बीच झगड़े होना सामान्य बात है, लेकिन क्या हो जब यह झगड़ा जान पर बन आए? दिल्ली से एक ऐसी ही खबर आई है, जिसमें एक महिला ने नशे में धुत्त अपने पति की प्राइवेट पार्ट पर हमला किया. इसके बाद मौके से फरार हो गई. वहीं, पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई है.

नशे में चूर था पति! पत्नी को आ गया गुस्सा, काट डाला प्राइवेट पार्ट, फिर जो हुआ जानकर पकड़ लेंगे सिर
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 3 Nov 2024 2:51 PM IST

दिल्ली से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. दंपत्ति के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें पत्नी ने अपने पति का प्राइवेट पार्ट काट डाला. इसके बाद पति को अस्पताल में भर्ती करवाया जा चुका है. साथ ही, महिला इस अपराध को अंजाम देकर फरार हो चुकी है.

जानकारी के मुताबिक यह घटना नॉर्थ दिल्ली के रूप नगर की है, जहां करीब 1 बजे यह सब हुआ. जब इस बात की खबर पुलिस को दी गई कि एक महिला ने अपने पति के गु्प्तांग पर हमला किया है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की. घायल व्यक्ति को पहले सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन जब हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया.

दोनों की है तीसरी शादी

इस मामले में पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी दोनों की यह तीसरी शादी थी. वहीं, पीड़ित की उम्र 40 बताई गई है, जबकि पत्नी 38 साल की है.अपने बयान में पीड़ित ने पुलिस को कहा कि उसका गांव में बिहार में है. वह कुछ महीने पहले ही अपनी पत्नी के साथ दिल्ली आया था. पीड़ित विष्णु दिल्ली के शक्तिनगर के एक पीजी में हेल्पर का काम करता है.

नशे में धुत्त पति पर किया हमला

पुलिस की जानकारी के मुताबिक 31 अक्तूबर की देर रात पति ने शराब पी रखी थी. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात के चलते झगड़ा हो गया. लड़ाई खत्म होने के बाद पत्नी घर से चली गई और फिर पति सो गया. कुछ देर बाद पत्नी घर वापस आई और चाकू से अपने पति के गुप्तांग काट दिया. फिर यह कांड कर भाग गई.

महिला की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार घायल विष्णु का ऑपरेशन किया जा चुका है. साथ ही, उसकी हालत भी सही बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में मेडिकल लीगल केस (MLC) के आधार पर केस फाइल किया है. इसके अलावा, इस मामले में जांच पड़ताल शुरू की जा चुकी है. महिला को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम जुट गई है.private parts, quarrel, fight, woman, man, wife, bihar, Delhi News News

अगला लेख