क्यों हटाई गई केजरीवाल से पंजाब पुलिस की सुरक्षा? आतिशी ने भाजपा पर लगाए ये आरोप
आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.

अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर उठे इस विवाद ने एक बार फिर से राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है. आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.
आतिशी ने सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता के खिलाफ बार-बार हो रहे हमलों की अनदेखी करने जैसा है. हरिनगर में हुए कथित हमले को लेकर उन्होंने भाजपा पर सीधा हमला करते हुए इसे एक सुनियोजित साजिश बताया.
आप नेता ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, शर्मनाक! अमित शाह जी के इशारों पर दिल्ली पुलिस ने आज जबरन अरविंद केजरीवाल की पंजाब पुलिस सुरक्षा हटवा दी. और उसी दिन हरिनगर में भाजपा के गुंडों ने केजरीवाल जी पर हमला कर दिया. क्या मोदी-शाह केजरीवाल जी की जान से खिलवाड़ करना चाहते हैं? चुनाव आयोग कब तक मूकदर्शक बना रहेगा? एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता पर बार-बार हो रहे हमले पर चुप्पी क्यों?
क्यों हटी सुरक्षा?
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार दौरान पंजाब पुलिस के जवान केजरीवाल सुरक्षा में तैनात थे. जबकि दिल्ली पुलिस की ओर से उन्हें पहले से Z पल्स श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है. दूसरे प्रदेश की पुलिस की तरफ से सुरक्षा से मुहैया कराने को लेकर चिंता जताए जाने के बाद पंजाब पुलिस अपनी सुरक्षा वापस ले ली है.जिसके बाद सियासी पारा तेज हो गया है.