177 दिन जेल में रहकर चलाई सरकार, अब बाहर आते ही इस्तीफा क्यों दे रहे अरविंद केजरीवाल?
दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए सीएम पद से इस्तीफा देने पर मंजूर हुए. इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान ऐलान किया है. अब ऐसे में सवाल यह सामने आता है कि जब सत्ता पक्ष उनके जेल में रहने के दौरान काफी समय से इस्तीफे की मांग कर रहा था

नई दिल्लीः दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए सीएम पद से इस्तीफा देने पर मंजूर हुए. इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान ऐलान किया है. अब ऐसे में सवाल यह सामने आता है कि जब सत्ता पक्ष उनके जेल में रहने के दौरान काफी समय से इस्तीफे की मांग कर रहा था. लेकिन उस दौरान उन्होंने स्वीकृति नहीं दी थी. लेकिन अब अचानक रिहाई मिलने के बाद उन्होंने इस्कीफे पर मंजूरी दे डाली है. भले ही सत्ता पक्ष की मांग पर वह राजी हुए हों, लेकिन इस फैसले का खामियाजा उन्हें जरुर भुगतना पड़ सकती है.
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को रिहाई मिली थी. जिसके बाद सत्ता पक्ष के तमाम नेताओं ने इस रिहाई को लेकर उनपर निशाना साधा था. इन्हीं आरोपों को लेकर आज अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आप लोगों को लग रहा होगा कि अभी रिहा होकर आया है और ऐसे क्यों बोल रहा है. उन्होंने कहा कि तो इन लोगों ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल चोर और भ्रष्टाचारी है. भारत माता के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि मैं देश के लिए कुछ करने आया था, जब 14 साल के बाद भगवान राम वनवास से लौटे तो सीता को अग्नि परीक्षा देनी पड़ी थी. आज मैं अग्नि परीक्षा दूंगा.
कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम?
जेल से रिहा होने के बाद इस्तीफे देने की बात ने सियासी गलियारों में हलचल काफी तेज की है. लेकिन यदि दो दिन बाद केजरीवाल अगर अपने पद से इस्तीफा देंगे तो अब गद्दी पर किसका राज होगा? अब कौन बनेगा दिल्ली का अगला सीएम? हालांकि कई नामों को लेकर अब कयास लगाए जा रहे हैं. लिस्ट में कई नाम शामिल हैं.पहला नाम आता है सुनीता केजरीवाल का जिन्होंने अरविंद केजरीवाल के जेल में जाने के बाद दिल्ली वालों का हाथ थामा था. अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि उनके नेतृत्व में कोई स्टाम्प सीएम चेहरा हो जो उनकी सभी बातों को माने और उनके कहने के मुताबिक काम करें. इसके लिए सुनीता केजरीवाल सबसे बढ़िया ऑप्शन है.
अन्य लोगों की अगर बात की जाए तो इस लिस्ट में कैलाश गहलोत, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय यहां तक की ऐसी बाते भी सामने आ रही है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद स्वाति मालीवाल को भी चुना जा सकता है. खैर यह तो समय ही बताएगा कि आखिर कौन दिल्ली का अगला सीएम होगा.
पहले भी दे चुके हैं इस्तीफा
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं जब केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया हो. साल 2013 में कांग्रेस के साथ समर्थन करने के महज 49 दिनों बाद भी मुख्यमंत्री पद से केजरीवाल इस्तीफा दे चुके हैं. जिसके बाद फिर विधानसभा चुनान हुए थे. उस दौरान भी उनपर भगौड़े होने के आरोप लगे थे. जिसपर केजरीवाल ने यह स्पष्ट करते हुए कहा था कि 'मुझे जनता ने 28 सीटें दी थीं, और सरकार चलाने के लिए 36 सीटें चाहिए थी. ऐसे में सरकार कैसे बनती. वहीं इस दौरान कांग्रेस ने उन्हें समर्थन दिया था जिसके चलते कांग्रेस के समर्थन में सरकार बनाई गई थी.
जनता सुनाए फैसला फिर कुर्सी पर बैठूंगा
आज किए गए ऐलान की अगर बात की जाए तो उन्होंने कार्यक्रम में ऐलान करते हुए कहा की अब जब तक दिल्ली की जनता अपना फैसला नहीं सुना देती है तब तक मैं CM कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. इसी दौरान ऐलान करते हुए बोले कि आज से दो दिन बाद मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दू दूंगा और तब तक मैं कुर्सी पर नहीं बैठूंगा जब तक जनता अपना फैसला न सुना दे. उन्होंने कहा कि मैं जनता के बीच में जाऊंगा, गली-गली में जाऊंगा, घर-घर में जाऊंगा और जब तक जनता अपना फैसला न सुना दें कि केजरीवाल ईमानदार है, तब तक मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.