कहां हैं अरविंद केजरीवाल? सत्ता जाने का इतना दुख कि कहीं नजर नहीं आ रहे दिल्ली के पूर्व CM
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को करारा झटका लगा है और कहा जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी भी सदमे में हैं. फिलहाल चुनाव हारने के बाद अरविंद केजरीवाल कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. सत्ता पक्ष की ओर से कहां जा रहा है कि वे अभी सदमें में है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को करारा झटका लगा है और कहा जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी भी सदमे में हैं. राजधानी में करीब 12 साल तक सत्ता में रहने के बाद AAP को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस चुनाव में AAP के केवल 22 विधायक विधानसभा में विपक्ष के रूप में पहुंचे, जबकि भाजपा ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की. यहां तक कि पार्टी के सबसे बड़े चेहरे, अरविंद केजरीवाल भी अपना चुनाव हार गए.
दिल्ली में भाजपा की सरकार बने करीब 15 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक केजरीवाल का कोई बयान सामने नहीं आया है. इसे लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि 22 सीटों पर सिमटने के बाद यानी सत्ता से बेदखल होने के बाद केजरीवाल अभी गहरे सदमे में हैं. दूसरी ओर, केजरीवाल को लेकर पंजाब की राजनीति से जुड़ी खबरें भी आ रही हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अरविंद केजरीवाल इस समय कहां हैं और क्या कर रहे हैं? आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं.
आखिरी बार कब दिखेंगे थे केजरीवाल?
अरविंद केजरीवाल तब से सार्वजनिक जीवन से गायब हैं, जिससे आम आदमी पार्टी (AAP) की दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. नई दिल्ली में, उन्हें आखिरी बार 23 फरवरी को AAP विधायक दल की बैठक में देखा गया था, जहां आतिशी को विपक्ष का नेता नामित किया गया था.
उनकी चुप्पी से यह अफवाहें तेज हो गई हैं कि वे राज्यसभा में प्रवेश कर सकते हैं. पंजाब में AAP द्वारा अपने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को लुधियाना पश्चिम उपचुनाव लड़ाने की घोषणा के बाद अटकलें और तेज हो गईं. कांग्रेस और भाजपा ने आरोप लगाया कि यह कदम केजरीवाल के लिए राज्यसभा का रास्ता साफ करने के लिए उठाया गया है. हालांकि, AAP ने इन दावों को खारिज करते हुए एक संक्षिप्त बयान जारी किया और इस बात से भी इनकार किया कि केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री पद के दावेदार हो सकते हैं.
अरविंद केजरीवाल कहां हैं?
रहस्य और गहराते हुए, केजरीवाल ने शराब नीति पर सीएजी रिपोर्ट से जुड़े विवाद और दिल्ली विधानसभा से 21 AAP विधायकों के निलंबन के बाद भी कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है. उनकी चुप्पी को लेकर कई तरह की राजनीतिक अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन अब तक उनकी ओर से कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. वहीं इंडिया टुडे रिपोर्ट के मुताबिक, कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल अब आप के राजनीतिक गढ़ पंजाब की ओर ध्यान दे रहे हैं. अब केवल पंजाब की एक ऐसा राज्य है जहां पर आप की सरकार है.