Begin typing your search...

दिसंबर में मौसम ने ली करवट! दिल्ली NCR समेत उत्तर भारत में शीतलहर, दक्षिण में बारिश का कहर; जानें कहां कितना बदला मिज़ाज

दिसंबर की शुरुआत के साथ देशभर में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. उत्तर भारत में शीतलहर, कोहरा और गिरते तापमान ने ठंड को बेहद तीखा बना दिया है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब और बिहार में कंपकंपी बढ़ गई है, जबकि दक्षिण भारत में बारिश का दौर लगातार जारी है. चेन्नई, आंध्र और केरल में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है. उधर हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी ने सर्दी को और तेज कर दिया है.

दिसंबर में मौसम ने ली करवट! दिल्ली NCR समेत उत्तर भारत में शीतलहर, दक्षिण में बारिश का कहर; जानें कहां कितना बदला मिज़ाज
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Published on: 3 Dec 2025 7:22 AM

दिसंबर की शुरुआत होते ही देश का मौसम बेहद नाटकीय रूप से बदल चुका है. उत्तर भारत से लेकर मध्य और पूर्व तक कड़ाके की सर्दी ने लोगों की दिनचर्या बिगाड़ दी है. सुबह-सुबह चुभती हवाएं और सड़क पर फैला कोहरा लोगों को याद दिला रहा है कि ठंड ने अब पूरी तरह दस्तक दे दी है. वहीं दूर दक्षिण में हालात बिल्कुल उलट हैं. चक्रवाती सिस्टम के चलते लगातार बारिश ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.

देश के अलग-अलग हिस्सों का यह विपरीत मौसम एक दिलचस्प लेकिन चुनौतीपूर्ण तस्वीर दिखा रहा है. एक ओर लाखों लोग अलाव तलाश रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लोग लगातार हो रही बारिश से जूझ रहे हैं. 3 दिसंबर 2025 की सुबह भारत ने मौसम के इन चरम रूपों को खुली आंखों से देखा, और कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिए गए.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

यूपी, दिल्ली और राजस्थान कांपे

उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में शीतलहर ने हालात गंभीर कर दिए हैं. यूपी के कानपुर, आगरा, मुजफ्फरनगर से लेकर इटावा तक दिन भर ठंडी हवाएं चलती रहीं. तापमान 20 डिग्री से नीचे और रात का न्यूनतम पारा और गिरने की संभावना ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया. दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट जारी हुआ है. घने कोहरे और 7 डिग्री तक गिरते तापमान ने दिसंबर की शुरुआत को सामान्य से कहीं ज्यादा सर्द बना दिया है. वहीं राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र सीकर, चूरू और झुंझुनू में तो ठंड की तीव्रता सबसे अधिक महसूस की जा रही है. सुबह की धुंध ने इन शहरों को सफेद चादर में लपेट लिया है.

बिहार और मध्य प्रदेश में भी बढ़ी ठंड

बिहार के सीमावर्ती जिले पूर्णिया, किशनगंज और अररिया ठिठुरन से बेहाल हैं. कोहरा और तेज हवा का संयोजन लोगों को सुबह बाहर निकलने से रोक रहा है. मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम समेत कई क्षेत्रों में भी तापमान 10 डिग्री से नीचे जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष सावधानियाँ जारी की हैं.

पंजाब-हरियाणा में कोहरे से बिगड़ा जनजीवन

पंजाब और हरियाणा में कोहरा इतनी तेजी से बढ़ा है कि सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए सावधानी बरती जा रही है. स्कूल जाने वाले बच्चों और सुबह सफर करने वाले लोग परेशानी में हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में ठंड और भी बढ़ सकती है.

दक्षिण भारत में बारिश की मार

दक्षिण भारत का मौसम उत्तर से बिल्कुल उलट है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती सिस्टम के कारण लगातार बारिश हो रही है. तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश में कई जगहों पर पानी भर चुका है. चेन्नई और आस-पास के क्षेत्रों में स्कूलों को बंद करना पड़ा. केरल में भी बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. दक्षिण ओडिशा और कर्नाटक के आंतरिक भागों में भी नमी भरा मौसम परेशान कर रहा है.

पहाड़ों में बर्फबारी शुरू

हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी ने ठंड को और तीखा कर दिया है. नैनीताल, मसूरी, शिमला और मनाली में तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है. पर्यटक इन जगहों की ओर आकर्षित हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने फिसलन और खराब मौसम को देखते हुए चौकन्ना रहने की सलाह दी है.

मौसम
अगला लेख