Begin typing your search...

'आज AAP और Delhi के लिए महत्वपूर्ण दिन...', मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर FIR दर्ज होने पर बोले वीरेंद्र सचदेवा; पूरा मामला क्या है?

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर उनके कार्यकाल के दौरान कथित शैक्षणिक घोटाले को लेकर निशाना साधा. सचदेवा ने कहा कि यह AAP और उसके कथित घोटालों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षा निर्माण के दौरान भ्रष्टाचार के लिए एफआईआर दर्ज की गई है.

आज AAP और Delhi के लिए महत्वपूर्ण दिन..., मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर FIR दर्ज होने पर बोले वीरेंद्र सचदेवा; पूरा मामला क्या है?
X
( Image Source:  ANI )

Virendra Sachdeva Statement on AAP Classroom Scam : दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने 30 अप्रैल को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं पर कथित शिक्षा घोटाले को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी और उसके कथित घोटालों के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ एंटी करप्शन ब्रांच( ACB) ने क्लासरूम निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर FIR दर्ज की है.

सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया शिक्षा क्रांति के नाम पर वोट मांगते थे, लेकिन आज उन्हीं के कार्यकाल में हुए क्लासरूम निर्माण घोटाले के चलते FIR दर्ज हुई है. हम मांग करते हैं कि ACB को केजरीवाल की भूमिका की भी जांच करनी चाहिए."

बीजेपी नेताओं की शिकायत पर हुई कार्रवाई

ACB द्वारा जारी बयान के अनुसार, बीजेपी नेताओं हरीश खुराना, कपिल मिश्रा और नीलकंठ बख्शी की शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. शिकायत में कहा गया था कि करीब 12,748 क्लासरूम के निर्माण में 2,892 करोड़ रुपये खर्च हुए, जबकि प्रत्येक कक्षा का निर्माण लागत सिर्फ 5 लाख रुपये होनी चाहिए थी, लेकिन सरकार ने लगभग 24.86 लाख रुपये प्रति कक्षा खर्च किए.

बयान में यह भी कहा गया कि एक परामर्शदाता (कंसल्टेंट) और आर्किटेक्ट की नियुक्ति बिना उचित प्रक्रिया के की गई और उनके माध्यम से लागत में बड़ी बढ़ोतरी की गई. किसी भी कार्य को निर्धारित समय में पूरा नहीं किया गया.

ACB ने क्या कहा?

ACB ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ POC अधिनियम की धारा 17-A के तहत, सक्षम प्राधिकारी से अनुमति प्राप्त करने के बाद मामला दर्ज किया है. बयान में कहा गया है, "भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ ज्यादा लागत पर कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार के संबंध में मामला दर्ज किया है. दिल्ली में AAP सरकार के दौरान 12,748 कक्षाओं और बिल्डिंग्स के निर्माण के दौरान 2,000 करोड़ रुपये का बड़ा घोटाला सामने आया. निर्माण में भारी अनियमितताएं और लागत में इजाफा देखा गया. यही नहीं, तय समय सीमा के भीतर एक भी काम पूरा नहीं हुआ.''

DELHI NEWSPolitics
अगला लेख