मिठाई दुकान में शो केस के अंदर घूम रहा चूहा, वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन
सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब एक मिठाई की दुकान की वीडियो वायरल हो रहा है जहां पर मीठाईयों के ऊपर चूहा रेंगते हुए नजर आ रहा है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइए देखते हैं वीडियो.

वायरल वीडियो : क्या आपको मिठाई खाना पसंद है? अगर जवाब हां में है तो शायद ये जानकारी जानकर आपकी पसंद बदल जाए. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकी सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.
वायरल हो रही वीडियो में एक मिठाई की दुकान में कई मिठाई के ऊपर चूहा चलते हुए दिखाई दे रहा है . किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
दिल्ली के खजूरी चौक का वीडियो
वीडियो दिल्ली के खजूरी चौक में स्थित अग्रवाल स्वीट्स का बताया जा रहा है. हालांकि State Mirror इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं वीडियो के सामने आने के बाद कई मिठाई की दुकानों को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकी अभी हालही में तिरुपति में भी लड्डू में मिलावट होने की जानकारी सामने आई थी. मिठाई की दुकान की वीडियो जो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां पर मीठाईयों के ऊपर चूहा रेंगते हुए नजर आ रहा है. मिठाई दुकान में शो केस के अंदर घूम रहा चूहा, वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन.
ऐसे वीडियो सामने आने के बाद लोगों द्वारा सवाल उठाना इसलिए भी लाजमी है क्योंकी ये एक तरीके से लोगों की विश्वास को तोड़ने के सवाल को सामने रखता है. सोशल मीडिया पर इसे देख लोग काफी सवाल खड़े कर रहे हैं.
लोगों की प्रतिक्रिया
इस वायरल हो रहे वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ इसे हंसी में ले रहे हैं तो कुछ नाराजी जता रहे हैं. एक यूजर ने इस पर कहा की किसी भी चीज में कोई प्योरिटी नहीं है, तो वहीं दूसरे ने कहा- फूड डिपार्मेंट इन पर कार्रवाई करने का कष्ट करें, तो तीसरे ने मजाक करते हुए कहा- अगर चूहों ने चख भी लिया तो क्या हो गया? वो भी तो ग्राहक ही हैं! अगली बार चूहे का रिव्यू पढ़कर ही मिठाई उठाना.