दिल्ली की इस मुस्लिम सीट का नाम शिव विहार या शिवपुरी होगा, चुनावी जीत के बाद BJP नेता का एलान
मीडिया से बातचीत में मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, "मैंने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि यदि मैं जीत गया तो मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिवपुरी या शिव विहार रखूंगा, और मैं इस वादे को पूरा करूंगा.'

दिल्ली की मुस्लिम बहुल मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से भाजपा के विजयी उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट ने अपने चुनावी वादे को दोहराते हुए कहा है कि वे मुस्तफाबाद का नाम बदलने के अपने संकल्प पर कायम हैं. मीडिया से बातचीत में मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, "मैंने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि यदि मैं जीत गया तो मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिवपुरी या शिव विहार रखूंगा, और मैं इस वादे को पूरा करूंगा.'
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है. उनका प्रयास रहेगा कि इलाके में पीने के पानी, सड़कें, स्कूल, पार्क और यातायात सुविधाओं जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा किया जाए ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.
जीत के बाद क्या बोले मोहन बिष्ट?
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, "मुझे समझ नहीं आ रहा कि राजनीतिक दलों के लोग मुस्तफाबाद को लेकर इतने मेहरबान क्यों हैं? जहां हिंदुओं की आबादी अधिक है, वहां इसका नाम मुस्तफाबाद नहीं बल्कि शिवपुरी या शिव विहार होना चाहिए. जब लोगों को नाम की चिंता है, तो निश्चित रूप से यह बदलाव होना चाहिए. इसलिए, मैं जल्द ही इस पर कदम उठाऊंगा.'
इसके अलावा, उन्होंने अपने राजनीतिक अनुभव का जिक्र करते हुए कहा, "मेरे पास 25 साल का अनुभव है, और अगर पार्टी की ओर से मुझे कोई जिम्मेदारी दी जाती है, तो मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा. मेरा मानना है कि अनुभव में एक अलग क्षमता होती है, और मैं उसी के अनुसार काम करने में विश्वास रखता हूं.'
उन्होंने आगे कहा कि 'जिस तरह से दिल्ली की जनता ने मुझे जनादेश दिया है, मैं उनके भरोसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। मैं अपने क्षेत्र की जनता के सम्मान को बनाए रखूंगा और उनके विकास के लिए कार्य करता रहूंगा.'