बदमाश ने ड्यूटी पर तैनात सिपाही की चाकू से की थी हत्या, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर लिया हिसाब पूरा
दिल्ली के गोविंद पुरी इलाके में ड्यूटी के में तैनात 28 साल के सिपाही तो तीन लोगों द्वारा चाकू से घोंपकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने सिपाही किरण पाल के हत्यारों का 24 घंटे में हिसाब कर दिया गया है. दो आरोपियों गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपी राघव उर्फ रॉकी देर रात एक मुठभेड़ के बाद मारा गया.

Delhi Murder Case: दिल्ली के गोविंद पुरी इलाके में ड्यूटी के में तैनात 28 साल के सिपाही तो तीन लोगों द्वारा चाकू से घोंपकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने सिपाही किरण पाल के हत्यारों का 24 घंटे में हिसाब कर दिया गया है. दो आरोपियों गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपी राघव उर्फ रॉकी देर रात एक मुठभेड़ के बाद मारा गया. तीनों बदमाशों ने शुक्रवार देर रात किरण पाल की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. इस सिपाही की हत्या के बाद राजधानी में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे थे.
दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया कि दक्षिणी दिल्ली में संगम विहार इलाके में आधी रात को पुलिस ने रॉकी की पहचान की तो उसे सरेंडर करने लिए लेकिन उसने पुलिस पर ही फायरिंग करना शुरु कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की और रॉकी गोली लगने से जख्मी हो गया. पुलिस उसे ओखला के ISIC हॉस्पिटल लेकर पहुंची. जहां उसने दम तोड़ दिया. एनकाउंटर को लोकल पुलिस और स्पेशल सेल ने मिलकर अंजाम दिया.
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि 23 नवंबर को देर शाम दिल्ली पुलिस को मुख्य आरोपी के ठिकाने के बारे में जानकारी मिली. जिसकी पहचान संगम विहार के डी ब्लॉक निवासी राघव उर्फ रॉकी के रूप में हुई. स्पेशल सेल, नारकोटिक्स सेल और साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की एक ज्वाइंट टीम सूचना के बाद संगम विहार को सूरजकुंड रोड से जोड़ने वाले इलाके में गई.आरोपी की पहचान की गई.
जानकारी के मुताबिक, मृतक सिपाही उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का मूल निवासी था. उसके परिवार में मां, एक बड़ा भाई और भाई हैं. वह 2018 में दिल्ली पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती हुआ था. इससे पहले वो किशनगढ़ थाने में तैनात था और इसी साल मार्च में गोविंदपुरी थाने में उनकी पोस्टिंग हुई थी.