चुपचाप घर बैठो, नहीं तो... आतिशी ने EC को पत्र लिखकर रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर लगाया धमकाने का आरोप
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डराया, धमकाया और जोर-जबरदस्ती की. यहां तक कि महिला कार्यकर्ताओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आतिशी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है.

दिल्ली की सीएम और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी ने मंगलवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर मारपीट और धमकाने का आरोप लगाया. आतिशी ने ट्वीट कर कहा कि कालकाजी में हार के डर से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के भतीजे और उनके रिश्तेदार गुंडागर्दी पर उतर आए हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि सोमवार शाम बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डराया, धमकाया और जोर-जबरदस्ती की. यहां तक कि महिला कार्यकर्ताओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आतिशी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है.
आतिशी ने पत्र में क्या लिखा?
अपने पत्र में आतिशी ने लिखा कि 20 जनवरी 2025 को गोविंदपुरी की गली नंबर-1 में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यकर्ताओं ने डराया और धमकाया. उन्होंने बताया कि रेखा बस्सी, संजय गुप्ता, मणि मंटा, आराधना, सुनीता पांडे, शेर सिंह, हरि शंकर गुप्ता और अन्य आप कार्यकर्ताओं को मौखिक और शारीरिक रूप से धमकाने की घटनाएं हुईं. उन्होंने इन घटनाओं को लोकतंत्र और चुनावी प्रक्रिया के लिए खतरनाक बताया.
हाथ-पैर तोड़ने की दी धमकी
आतिशी ने अपने पत्र में बताया कि बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के भतीजे ऋषभ बिधूड़ी, उनके साथी कुणाल भारद्वाज और मनीष ने संजय गुप्ता और अन्य कार्यकर्ताओं को गालियां दीं, धमकाया और उनका कॉलर पकड़ा. धमकियों में कहा गया, "घर बैठ जाओ, हाथ-पैर तोड़ देंगे." आतिशी ने यह भी बताया कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हुई हैं, जिनमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे आप कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की.
बिधूड़ी पर नहीं हो रही कार्रवाई
आतिशी ने कहा कि रमेश बिधूड़ी प्रचार के दौरान उनके खिलाफ अभद्र और अपमानजनक बयान दे रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि मीडिया में खबरें आने के बावजूद इन घटनाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इससे भाजपा कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ावा मिला है, और वे बिना किसी डर के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं.
पैरा-मिलिट्री फोर्स तैनाती की मांग
आतिशी ने चुनाव आयोग से इन घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसी धमकियों और हिंसा का असर न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं पर बल्कि क्षेत्र के मतदाताओं पर भी पड़ रहा है. उन्होंने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पैरा-मिलिट्री फोर्स की तैनाती की अपील की है. उनका कहना है कि बिना ठोस कदम उठाए इस तरह की घटनाएं और बढ़ सकती हैं, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया बाधित होगी.