Begin typing your search...

छूटेगा सीएम आवास तो केजरीवाल को क्या मिलेगी सुविधाएं? संजय सिंह ने सुरक्षा पर उठाए सवाल, बीजेपी पर साधा निशाना

AAP सांसद संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक सप्ताह के अदंर मुख्यमंत्री आवास छोड़ देंगे. संजय सिंह ने कहा, 'बीजेपी ने कई बार केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की.

छूटेगा सीएम आवास तो केजरीवाल को क्या मिलेगी सुविधाएं? संजय सिंह ने सुरक्षा पर उठाए सवाल, बीजेपी पर साधा निशाना
X
Credit- ANI
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 18 Sept 2024 1:38 PM IST

Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. अब उनकी जगह आप नेता आतिशी नई सीएम बनेंगी. इस बीच AAP सांसद संजय सिंह ने केजरीवाल को लेकर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल एक हफ्ते के अंदर सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित सीएम आवास को खाली कर देंगे.

संजय सिंह ने कहा अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के तौर पर बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं. लेकिन इस्तीफा देने के बाद दिल्ली की जनता गुस्से में है. वह पूछ रही है कि आखिर क्यों केजरीवाल ने इस्तीफा दिया. आवास छोड़ना उनकी सुरक्षा का भी सवाल है.

'बीजेपी ने कराया हमला'-संजय सिंह

आप सांसद संजय सिंह ने कहा 'मुख्यमंत्री होने पर एक व्यक्ति को बहुत सारी खबरें मिलती हैं. कल इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हम सारी सुविधाएं छोड़ देंगे.' संजय सिंह ने कहा, 'बीजेपी ने कई बार केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की. उन लोगों ने शारीरिक चोट पहुंचाई और उनके परिवार को लेकर पर चिंतित हैं.'

'केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश'

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछले 2 सालों से अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. भाजपा ने उन्हें भ्रष्टाचारी और उनकी ईमानदारी पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने आगे कहा जिस केस में जमानत मिलना असंभव होता है, उसमें केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी. उन्होंने कहा आगामी चुनाव में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेंगी और अरविंद केजरीवाल की दिल्ली के मुख्यमंत्री होंगे.

केजरीवाल को अब मिलेंगी ये सुविधाएं

अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उन्हें मिलने वाली सुविधाओं में कटौती की जाएगी. अब उन्हें एक विधायक के तौर पर सुविधाएं मिलेगी. केजरीवाल को अभी भी 30 हजार रुपये वेतन वाले डेटा एंट्री ऑपरेटर को रखने की सुविधा मिलेगी. आपको बता दें कि दिल्ली में सभी विधायकों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री को वार्षिक 1 लाख रुपये तक की यात्रा की सुविधा मिलेगी. ये सुविधा भी अरविंद केजरीवाल को मिलेगी.

अगला लेख