Begin typing your search...

अमित शाह के पिंजरे में क़ैद है सीबीआई, गृहमंत्री को तुरंत देना चाहिए इस्तीफ़ा: राज्यसभा सांसद संजय सिंह

आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह के इस्तीफे की मांग पर शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीबीआई अमित शाह के पिंजरे में कैद तोता है और उनके ही इशारे पर उसने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया.

अमित शाह के पिंजरे में क़ैद है सीबीआई, गृहमंत्री को तुरंत देना चाहिए इस्तीफ़ा: राज्यसभा सांसद संजय सिंह
X
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने अमित शाह पर साधा निशाना
सार्थक अरोड़ा
by: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 14 Sept 2024 5:14 PM IST

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह के इस्तीफे की मांग पर शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीबीआई अमित शाह के पिंजरे में कैद तोता है और उनके ही इशारे पर उसने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया.आप नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत देते हुए जो लिखा है, उससे साबित होता है कि उनको जेल भेजने के पीछे अमित शाह की साजिश थी. यह सारा कुचक्र केवल अरविंद केजरीवाल की राजनीति और ‘‘AAP’’ को ख़त्म करने के लिए रचा गया था. सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद अब अमित शाह को एक मिनट भी अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में इस संकट की घड़ी में भी आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ खड़ी रही. इस दौरान उन्होंने यह आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग हमें दिल्ली, पंजाब और एमसीडी में नहीं तोड़ पाए और लाख कोशिशों के बाद भी हमारी सरकार नहीं गिरा पाए, जबकि उन्होंने हमारे सारे नेताओं को जेल में डाल दिया.

हमारे नेताओं को जेल में डालने के पीछे सिर्फ एक मकसद केजरीवाल और ‘‘आप’’ नेताओं को झुकाना था, पर अरविंद केजरीवाल ने पूरे हौसले के साथ जेल के अंदर लड़ना स्वीकार किया, झुकना मंजूर नहीं किया. झुकता है तानाशाह, झुकाने वाला चाहिए. देश के तानाशाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झुकाने वाला कोई नेता है ता वह केवल अरविंद केजरीवाल हैं. केजरीवाल पर तमाम अत्याचार किए गए, यातनाएं और प्रताड़ना दी गई, लेकिन वह झुके नहीं, लड़ते रहें.

अमित शाह के पिंजरे में कैद है सीबीआई

गृह मंत्री शाह पर अपना वार जारी रखते हुए संजय सिंह ने सीएम केजरीवाल की जिम्मेदार गृह मंत्री अमित शाह को ठहराया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने यह तक कहा कि अरविंद केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी के लिए असली गुनहगार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हैं.संजय सिंह बोले कि अमित शाह के पिंजरे में सीबीआई कैद है और उनके इशारे पर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब अमित शाह को अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है और उनको को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि जिस देश का गृह मंत्री सरकारों व पार्टियों को तोड़ने, मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार और विधायक की खरीद-फरोख्त करने का काम करें, उसे एक मिनट भी अपने पद पर रहने का अधिकार नहीं है. आप नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने जांच एजेंसियों, लोकतांत्रिक व्यवस्था, संविधान और कानून का तमाशा बना रखा है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साफ तौर पर साबित हो गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ही अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए जिम्मेदार हैं. CBI अमित शाह के पिंजरे में कैद तोता है और उस तोते से उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी कराई.

Politics
अगला लेख