Begin typing your search...

टॉयलेट में फ्लशिंग पर बवाल, झगड़े में 18 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या

दिल्ली के गोविंदपुरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां टॉयलेट में फ्लश न करना इतना बड़ा बवाल बन गया कि एक 18 साल के युवक की चाक़ू मारकर हत्या कर दी गई.

टॉयलेट में फ्लशिंग पर बवाल, झगड़े में 18 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 7 Dec 2024 7:54 PM

साउथ दिल्ली के गोविंदपुरी में एक कॉमन टॉयलेट में फ्लश न होने को लेकर हुए विवाद में 18 वर्षीय स्क्रैप दुकान कर्मचारी की उसके पड़ोसियों ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार रात को लेन नंबर 6 में एक बिल्डिंग की पहली मंजिल पर रहने वाले भाई-बहन और एक परिवार के बीच हुई.

पुलिस ने एक बयान में कहा, 'दोनों पक्ष बिल्डिंग की पहली मंजिल पर किरायेदार थे और उनके पास एककॉमन टॉयलेट था. झगड़ा तब शुरू हुआ जब भीकम (आरोपी) का सबसे छोटा बेटा कॉमन टॉयलेट का इस्तेमाल करता था और फ्लश नहीं करता था. कथित तौर पर मृतक सुधीर ने सामान्य शौचालय में ठीक से फ्लश न होने पर आपत्ति जताई, जिसके कारण आरोपी के परिवार और मृतक और उसके भाई-बहनों के बीच झगड़ा हुआ.

तीन युवकों ने किया हमला

पुलिस के मुताबिक, भीकम सिंह, उनकी पत्नी मीना और उनके तीन बेटे संजय (20), राहुल (18) और एक नाबालिग लड़के ने तीनों युवकों पर हमला कर दिया. रसोई के चाकू का उपयोग करके, उन्होंने सुधीर की छाती, चेहरे और सिर पर वार किया, जो बाद में घातक साबित हुआ. उनके भाई 22 वर्षीय प्रेम का इलाज चल रहा है और उनके दोस्त सागर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. घटना तब सामने आई जब आरोपी के परिवार ने पुलिस को सूचित किया कि उन पर तीन युवकों ने हमला किया है.

रॉड और चाकुओं से हमला

एक पड़ोसी ने पीटीआई को बताया, 'भीकम के परिवार ने पुलिस को फोन किया और बताया कि उनकी मां पर हमला किया गया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि मृतक पर रॉड और चाकुओं से हमला किया गया था. मृतक स्क्रैप कर्मचारी की पहचान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के मूल निवासी के रूप में की गई है. वह 45 दिन पहले अपने भाई के साथ शिफ्ट हुआ है. जो पेशे से ई-रिक्शा चालक है.

क्या कर रहा है केंद्र

अब इस मामले में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कहा, 'मैं यहां एम्स में हूं आज चाकूबाजी की घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि एक शख्स की हालत गंभीर है. यह वही इलाका है जहां एक ऑन-ड्यूटी कांस्टेबल को गोली मार दी गई थी. मैं पूछना चाहती हूं कि केंद्र क्या कर रहा है.'

अगला लेख