Begin typing your search...

10 लाख की सुपारी, करवाचौथ पर प्लानिंग! गर्लफ्रेंड के चक्‍कर में पति ने ऐसे रची थी पत्‍नी सुनीता की हत्या की साजिश

Rohini Court: बवाना में मंजीत नाम के आदमी ने साल 2018 में अपनी पत्नी सुनीता, जो कि सरकारी स्कूल टीचर थी की हत्या करवा दी थी. उसके बाद उसकी प्रेमिका एंजल गुप्ता समेत 6 लोग शामिल थे. अब रोहिणी कोर्ट ने सभी आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. सुनीता को उसके पति के एंजल गुप्ता साथ अफेयर के बारे में पता चल गया था. इस वजह से मंजीत, एजंल और उसके पिता ने सुनीता को मारने का प्लान बनाया था.

10 लाख की सुपारी, करवाचौथ पर प्लानिंग! गर्लफ्रेंड के चक्‍कर में पति ने ऐसे रची थी पत्‍नी सुनीता की हत्या की साजिश
X
( Image Source:  canava )

Rohini Court: दिल्ली के बवाना में साल 2018 में एक सरकारी स्कूल टीचर सुनीता की हत्या की साजिश रची और उसे मार दिया गया था. अब सालों बाद रोहिणी की कोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुनाया है. कोर्ट ने मर्डर केस में शामिल सुनीता के पति मंजीत सेहरावत, उसकी गर्लफ्रेंड और मॉडल एंजल गुप्ता समेत 6 आरोपियों को दोषी ठहराया है. अदालत ने इन सभी को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

जानकारी के अनुसार, मृतका सुनीता को उसके पति के एंजल गुप्ता साथ अफेयर के बारे में पता चल गया था. इस वजह से मंजीत, एजंल और उसके पिता ने सुनीता को मारने का प्लान बनाया था. अपनी ही बीवी के मर्डर के लिए मंजीत ने जो कॉन्ट्रैक्ट किलर को हायर किया था, जिन्होंने सुनीता को गोली मारी थी.

क्या है मामला?

सुनीता (38) सोनीपत जिले के फिरोजपुर में सरकारी स्कूल में प्राथमिक स्कूल में टीचर थीं. उन्हें 2016 में अपने पति मंजीत के अफेयर के बारे में पता चला, इसके बाद से दोनों के बीच दिन-रात झगड़ा होने लगा. उनके रिश्ते दूरी तरह खराब हो गए. मंजीत ने गर्लफ्रेंड के साथ रहने के लिए पत्नी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. इस साजिथ में उसकी प्रेमिका एंजल गुप्ता और उसके पिता भी शामिल थे. दोनों ने गुंडों को सुनीता को मारने के लिए 10 साल की सुपारी दी और मरवा दिया.

रास्ते में मारी गोली

जानकारी के अनुसार, सुनीता 29 अक्टूबर 2018 को अपने घर से सुबह स्कूल जाने के लिए निकली थीं. रास्ते में ही बदमाशों ने उन पर गोली चला दी और उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद सुनीता के परिजन ने बेटी की हत्या के पीछे मंजीत पर शक किया था. मृतका की डायरी में भी कई ऐसी बातें लिखी थी, जिससे मंजीत के खिलाफ शक बढ़ता जा रहा था.

पुलिस की जांच में मंजीत और एंजल के अफेयर का भी खुलासा हुआ. पुलिस ने सबूतों के आधार पर मंजीत, एजंल और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया. यह भी पता चला कि करवाचौथ वाले दिन मंजीत ने सुनीता को मारने की साजिश रची थी और फिर मरवा दिया था. बता दें कि आरोपियों में मंजीत, राजीव सेठ, एंजेल, शहजाद सैफी, विशाल धर्मेंद को दोषी ठहराया है. 7 सालों के बाद आखिरकार सुनीता के परिजन को न्याय मिला.

crime
अगला लेख