दिल्ली चुनाव में जहर Politics! मोदी के आगे- पीछे घूम रहे राजीव कुमार: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से सवाल किया. उन्होंने कहा, "दिल्ली में खुलेआम पैसा बांटा जा रहा है, जूते बांटे जा रहे हैं. पत्रकारों ने भी इस पर सवाल उठाया, लेकिन राजीव कुमार जी कहां हैं?

दिल्ली चुनाव के दौरान यमुना नदी में जहरीले पानी के दावे को लेकर राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. निर्वाचन आयोग (EC) ने गुरुवार को इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा भेजे गए जवाब पर असंतोष व्यक्त किया. आयोग ने उनसे पांच सवालों के दोबारा जवाब देने के निर्देश दिए हैं .इस बीच, शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद 11 बजे चुनाव आयोग जाएंगे। इस दौरान उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अतिशी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे.
इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से सवाल किया. उन्होंने कहा, "दिल्ली में खुलेआम पैसा बांटा जा रहा है, जूते बांटे जा रहे हैं. पत्रकारों ने भी इस पर सवाल उठाया, लेकिन राजीव कुमार जी कहां हैं? उन्हें यह सब नहीं दिखाई दे रहा है. केजरीवाल ने आगे बताया कि जब उन्होंने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग को पत्र लिखा, तो जवाब मिला कि इस मामले में कोई सबूत नहीं है.
एक बार राजीव कुमार पर केजरीवाल का हमला
दिल्ली में बढ़ती गुंडागर्दी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि "पूरे दिल्ली में गुंडागर्दी चल रही है और लोगों का जीना हराम हो चुका है. केजरीवाल ने चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर भी सवाल उठाए, "कहां हैं राजीव कुमार जी? उन्होंने दिल्ली की हालत पर ध्यान क्यों नहीं दिया?. केजरीवाल ने यह भी बताया कि दिल्ली के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है.
उन्होंने कहा, '30 प्रतिशत दिल्ली को पानी नहीं मिल रहा है, क्योंकि पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ गई है. लेकिन इस पर कोई आदेश नहीं दिया गया.' इसके अलावा, केजरीवाल ने आरोप लगाया कि चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने नोटिस मिलने के बावजूद पोस्ट-रिटायरमेंट योजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के आस-पास घूमने की कोशिश की है.