Begin typing your search...

रामलीला के दौरान हार्ट अटैक! मंच पर ही कलाकार ने तोड़ा दम, 'आप' ने वैक्सीन को जिम्मेदार ठहराकर सियासत की शुरू

नवरात्रि का त्योहार चल रहा है. दसवें दिन दशहरा मनाया जाता है. ऐसे में इस दौरान अलग-अलग जगहों पर रामलीला होती हैं. वहीं, दिल्ली में रामलीला में भगवान राम का किरदार निभाने वाले व्यक्ति की डेथ हो गई, जिसके बाद इस मामले में सियासत भी गर्म हो चुकी है.

रामलीला के दौरान हार्ट अटैक! मंच पर ही कलाकार ने तोड़ा दम, आप ने वैक्सीन को जिम्मेदार ठहराकर सियासत की शुरू
X
Credit- X- @Bhambrisahil941
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 6 Oct 2024 1:19 PM IST

देश में त्योहार का माहौल है. पूरा देश शारदीय नवरात्रि के रंग में रंगा हुआ है. वहीं, जगह-जगह पंडाल लगाकर रामलीला की जाती है, जिसमें पूरी कहानी का वर्णन किया जाता है. इस बीच दिल्ली के शाहदरा के विश्वकर्मा नगर में रामलीला के दौरान भगवान राम का किरदार निभा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई. दिल का दौरा पड़ने के कारण व्यक्ति की मौत हो गई. इस बात की खबर पुलिस ने 6 अक्टूबर को दी. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने दी जानकारी

सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि रामलीला में राम का किरदार निभाने वाले मृतक सुशील कौशिक की उम्र 45 साल है. वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें यह साफ दिख रहा है कि सतिश कौशिक की तबीयत खराब होने के बाद वह मंच के पीछे चले जाते हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने साधा वैक्सीन पर निशाना

इस मामले पर सियासत होनी शुरू हो गई है. इस पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने वैक्सीन को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “यह एक आम चर्चा है कि कोरोना वैक्सीन लगने के बाद भारत में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां युवा चलते-चलते दिल का दौरा पड़ने से मर रहे हैं.”

यह पहली बार नहीं है, जब देश में हो रही मौतों का कारण कोरोना वैक्सीन को बताया जा रहा है. इस साल कई खबरें भी आई थीं कि वैक्सीन के कारण लोगों की मौत हो रही है. करीब 2 साल बाद इस वैक्सीन का साइड इफेक्ट देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में सौरभ भारद्वाज के इस बयान के बाद वैक्सीन पर दोबारा से सियासत गर्म हो सकती है. हालांकि, अब तक इस मामले में बीजेपी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

इस मामले में पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह मौत वैक्सीन के कारण हुई है या नहीं. ऐसे में अब देखना यह होगा कि क्या यह मामला राजनीति की ओर रुख करता है या नहीं.

DELHI NEWS
अगला लेख