Begin typing your search...

हत्या या आत्महत्या! दिल्ली के मुखर्जी नगर UPSC की तैयारी कर रहे युवक मिला शव

देश की राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक UPSC छात्र ने आत्महत्या कर ली है और अभी तक इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है कि युवक ने आखिर क्यों आत्महत्या की? हैरान कर देने वाली बात है कि युवक ने प्री का इग्जाम क्लीयर कर लिया था और मेंस की तैयारी कर था इसके साथ ही मृतक के बाद कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है तो आइए विस्तार से जानते हैं कि आखिर क्या थी युवक के मौत की असली वजह...

हत्या या आत्महत्या! दिल्ली के मुखर्जी नगर UPSC की तैयारी कर रहे युवक मिला शव
X
Delhi crime
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 23 Sept 2024 11:04 AM IST

Mukherjee Nagar: दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे छात्र ने पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी. उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. उसका का शव 20 सितंबर को जंगल में फंदे से लटकता हुआ मिला है. युवक राजस्थान के दौसा का रहने वाला बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि उसने प्री का पेपर निकाल लिया और मेंस की तैयारी कर रहा था. जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम दीपक मीणा बताया जा रहा है. वह 11 सितंबर से गायब था. परिवार वालों ने 14 सितंबर को गुमशुदगी की शिकायत थाने में की थी. इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. शुक्रवार को छात्र का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है 13 सितंबर को परिवार वालों ने उसे फोन किया लेकिन उसका फोन बंद था. परिवार वाले मुखर्जी नगर स्थित उसके PG में पहुंचे. जहां उसके कमरे में रहने वाले युवक ने बताया कि वह 11 सितंबर से पीजी नहीं आया है परिजनों ने आस- पास के इलाके में उसकी तलाश करने के बाद इंस्टीट्यूट में उसके बारे में जानकारी ली लेकिन वहां से कोई खबर नहीं मिली. इसके बाद परिवार वालों ने 14 सितंबर को बेटे की गुमशुदकी मुखर्जी नगर के थाने में दर्ज करा दी.

पेपर क्लीयर लेकिन क्यों UPSC के छात्र ने किया सुसाइड?

हालांकि ये क्लीयर नहीं हो पा रहा था कि दीपक, जिसने UPSC पीलिग्स एग्जाम क्लीयर कर लिया था. उसने सुसाइड किया फिर किसी ने दीपक की हत्या की और फिर शव को जंगल पेड़ पर फंदे से लटका दिया. हालांकि जब पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो उसमें दिखाई दिया कि दीपक अकेले ही जंगल की ओर जा रहा था.

परजनों ने उठाए सवाल

परिवार वालों ने इंस्टीट्यूट पर आरोप लगाते हुए कहा कि कक्षा में नहीं आने को लेकर उन्होंने परिवार वालों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी. इस बीच शुक्रवार को पुलिस जंगल में एक फांसी लगाए जाने की जानकारी मिली. जैसे ही सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. पेड़ से युवक फंदा लगाकर लटका हुआ था. पुलिस ने शब को कब्जे में कर लिया और कहा कि जिस जगह पर शव मिला है वह दीपक के इंस्टीट्यूट की लाइब्रेरी से कुछ ही दूरी पर है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में आत्महत्या की बात सामने आई है. पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

अगला लेख