चीखते-चिल्लाते लोग, व्यवस्था पर प्रशासन से सवाल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के 5 VIDEO
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भगदड़ मची जिसमें 18 लोगों की मौत हुई. कई लोग घायल भी हुए हैं. हादसे के बाद स्टेशन पर हालात कैसे थे इसकी कई तस्वीरें और वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात अचानक भगदड़ मच गई. अब तक 18 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान कई पीड़ित सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि जिस दौरान ये भगदड़ मची उस दौरान मौके पर कोई सिक्योरिटी या फिर प्रशासन की ओर से कोई नहीं था. अचानक भीड़ आई और कई लोगों की मौत हो गई. सोशल मीडिया पर इस भगदड़ के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं.
1. घुटन से कई लोग बेहोश
अचानक से प्लेटफॉर्म पर कई लोगों की भीड़ पहुंच गई. जिसके कारण स्टेशन पर सफोकेशन होने लगी. इस सफोकेशन में दम घुटने के कारण कई लोगों के बेहोश होने की जानकारी सामने आई है.
2. यात्रियों से भरा प्लेटफॉर्म
प्लेटफॉर्म पर किस तरह भीड़ इकट्ठा हुई इसकी भी वीडियो सामने आ रही हैं. कई लोग सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म की वीडियो अपलोड कर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर पहले ही व्यवस्था कर ली जाती तो शायद ये हादसा न होता.
3. सीढ़ियों पर पढ़े जूते-चप्पल
इस भगदड़ से लोग किसी भी तरह पीछा छुड़वाना चाहते थे. वहीं भगदड़ में कई लोगों का सामान स्टेशन पर छूट गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें ये बयां कर रही है कि जिस समय भगदड़ मची स्थिती कितनी भयानक होगी.
4. कौन लेगा जिम्मेदारी
कई लोगों के सवाल है कि आखिर भगदड़ की जिम्मेदारी कौन लेगा? इस पर दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि 'जिन परिवारों ने अपनों को खोया उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर सभी को यह दुःख सहने की शक्ति दे'.