'महिलाओं को कभी पावर न दो, इंदिरा गांधी ने देश का सत्यानाश कर दिया...', योगराज सिंह का विवादित बयान
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को घर चलाना नहीं आता. उन्हें कभी पावर नहीं देनी चाहिए. इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री बनाया गया था, लेकिन उन्होंने देश का सत्यानाश कर दिया. योगराज ने यह भी कहा कि आदमी और औरत सिर्फ सोने के लिए बने हैं.

Yograj Singh Controversial Statement: भारत के पूर्व क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि महिलाओं को कभी पावर न दो. उन्हें घर चलाना नहीं आता. इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री बनीं थीं, उन्होंने देश सत्यानाश कर दिया था.
Unfiltered by Samadish में योगराज सिंह कहते हैं, घर के शेर मर्द होते हैं. घर का हेड मां होती है. मां न हो तो बच्चे होते हैं. इंदिरा गांधी ने देश को चलाया, उसने देश का सत्यानाश कर दिया. आप किसी औरत को घर चलाने के लिए कह दो, वो घर का सत्यानाश मार देगी. कभी महिलाओं को पावर न दो. उन्हें प्यार और सम्मान दो.
'आदमी और औरत सिर्फ सोने के लिए बने हैं'
योगराज ने कहा कि आदमी और औरत सिर्फ सोने के लिए बने हैं. उसके बाद रोमांस खत्म हो जाता है. आजकल तो एक रात में खत्म हो जाता है. मैं अलग हूं. मुझे क्लास 6 में पढ़ने के दौरान मेरी टीचर से पहला प्यार हुआ था. जब मैंने अपने पिता से यह बताया तो उन्होंने मुझे खींचकर 2-3 थप्पड़ मारे.
'हिंदी भाषा कोई बोलता है तो ऐसा लगता है औरत बोल रही है'
योगराज सिंह ने कहा, मुझे हिंदी भाषा ऐसी लगती है, जैसे कोई औरत बोल रही हो. मुझे हिंदी पसंद है, लेकिन जब औरत बोलती हो. औरत बोलती है तो बहुत अच्छा लगता है. जब मर्द हिंदी बोलता है तो ऐसा लगता है कि यह क्या बोल रहा है. यह कौन आदमी है.
'हिंदी भाषा में जान नहीं है'
योगराज ने कहा कि जब कोई हिंदी बोलता है तो मुझे लगता है कि मैं गिर रहा हूं. हिंदी भाषा में जान नहीं है. हिंदी मुगल-ए-आजम जैसी होनी चाहिए- अनारकली तुम्हें मरने नहीं देगी और हम तुम्हें जीने नहीं देंगे. उसमें उर्दू और फारसी मिक्स थी.