Begin typing your search...

BJP को दिल्ली का चुनाव जिताने में AAP और कांग्रेस कर रही मदद, संजय राउत का बड़ा दावा

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तरकार देखने को मिल रही है. दोनों पार्टियों ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इस बीच शिवसेना (UBT) सांसद ने दोनों पार्टियों को सलाह दी है. उनका कहना है कि इन दोनों को एक साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए तब जाकर हम लोग बीजेपी को हराने में कामियाब होंगे.

BJP को दिल्ली का चुनाव जिताने में AAP और कांग्रेस कर रही मदद, संजय राउत का बड़ा दावा
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 7 Jan 2025 3:09 PM IST

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आप पर बयान दिया है. उनका कहना है कि कांग्रेस और आप दोनों ही इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. लेकिन दोनों बीजेपी को चुनाव जितवाने में मदद कर रहे हैं. संजय राउत का कहना है कि दोनों पार्टी के बीच हो रही बयानबादी से जनतमें सवाल उठना शुरू चुके हैं.

BJP को इसलिए रोक पाएं

संजय राउत का कहना है कि हम लोगों ने लोकसभा चुनाव को हमने एकसाथ लड़ा. इस कारण हम BJP को रोक पाएं. लेकिन इस समय विधानसभा चुनाव का माहौल है. दोनों के बीच फ्री स्टाइल कुश्ती चल रही है. जिसे देश देख रहा है. इसका बुरा असर पड़ सकता है. जनता सवाल करेगी लेकिन हमारा शत्रु BJP है न की कांग्रेस या फिर आप. हम एकसाथ रहेंगे तभी देश को आगे ले जा सकते हैं."

अच्छा काम किया है

उन्होंने कहा कि दिल्ली एक महत्वपूर्ण राज्य हैं. 10 सालों से आम आदमी पार्टी की सरकार है. इन 10 सालों में आम आदमी पार्टी ने अच्छा काम किया है. लेकिन इसे लोकतांत्रिक तरीके से चलाने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की सरकार एलजी चलाते हैं, मोदी और शाह चलाते हैं. संजय राउत ने कहा कि आज चुनाव की तारीख एलान होने के बाद बीजेपी नया बखेड़ा शुरू करेगी.

चुनाव का हुआ एलान

वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव कब होने वाले हैं. इसकी भी तस्वीरें साफ हो चुकी है. मंगलवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया है. राजधानी में एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी. इस चुनाव में 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 70 लाख महिला वोटर भी हैं.

DELHI NEWS
अगला लेख