Begin typing your search...

दिल्ली चुनाव में महिला वोटर्स रहीं आगे, पुरुषों को पछाड़ 60.92 फीसदी किया मतदान

Delhi Election Result: दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान हुए. शनिवार को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इस बीच निर्वाचन आयोग ने एक डेटा शेयर किया, जिसमें सामने आया कि इस बार के चुनाव में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा वोटिंग की है.

दिल्ली चुनाव में महिला वोटर्स रहीं आगे, पुरुषों को पछाड़ 60.92 फीसदी किया मतदान
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 22 Oct 2025 2:18 PM IST

Delhi Election Result: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुए. शनिवार 8 फरवरी को चुनाव के नतीजों का एलान होने वाला है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इस बार का दिल्ली का चुनाव हर साल से काफी अलग रहा. राजधानी में 26 साल से सत्ता से गायब बीजेपी वापस आने के लिए अपनी ताकत झौंकती नजर आई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस पार्टी के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है. नतीजों को लेकर नेताओं में हलचल देखने को मिल रही है. दिल्ली चुनाव के लिए सभी उम्र के वोटर्स ने अपने प्रतिनिधि को वोट दिया. लेकिन सबसे ज्यादा महिला वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने किया वोट

दिल्ली में 70 विधानसभा सीट के लिए चुनाव हुए. पहली बार राजधानी में महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने मतदान किया. कुल रजिस्ट्रेट महिला वोटर्स की संख्या 72.37 लाख से 60.92 फीसदी ने मतदान किया. वहीं पुरुषों की बात करें तो उनका वोट प्रतिशत 60.21 फीसदी रहा. 2020 में चुनाव में यह आंकड़ा करीब पुरुषों के बराबर रहा. शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग ने डाटा शेयर किया. जिसमें बताया कि 40 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों की तुलना में ज्यादा रहा. इसमें दक्षिण, दक्षिण-पूर्व, मध्य, उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कई निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं.

रिपोर्ट में बताया गया कि ओखला में पंजीकृत महिला वोटर्स में से 58.2 फीसदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जबकि पुरुषों ने 52.5 फीसदी ने मतदान किया. बदरपुर, तुगलकाबाद, संगम विहार और कालकाजी में महिला वोटर्स ने पुरुषों के मुकाबले 3 फीसदी ज्यादा वोट दिया. वहीं ग्रेटर कैलाश और विश्वास नगर विधानसभा में महिलाओं और पुरुषों का मतदान फीसदी सामान था.

क्या मिलेगी अरविंद केजरीवाल को जीत?

अनुमान लगाया जा रहा है कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की सीट (नई दिल्ली) पर पेंच फंसता नजर आ रहा है. बाजार में बराबर के भाव चल रहे हैं वो हार भी सकते हैं. उनकी सीट पूरी तरह से फंसी मानी जा रही है. जीतने की संभावना कम बताई रही है, लेकिन जो भाव चल रहे हैं. वो बराबर के भाव चल रहे हैं. सवा रुपये का भाव चल रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि केजरीवाल हार सकते हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख