विवादों में 'महिला सम्मान योजना', पंजाब से कैश ट्रांसफर के आरोप, उम्मीदवारों के घर अधिकारी... अब होगी जांच
Delhi Election 2025: कांग्रेस ने पंजाब की आप सरकार पर चुनाव से पहले दिल्ली में धन भेजने का भी आरोप लगाया था. 'महिला सम्मान योजना' को लेकर 'आप' की ओर से भरवाए जा रहे फॉर्म में लोगों के पर्सनल डिटेल्स लेकर लोगों के प्राइवेसी के हनन का आरोप लगाया गया है.

Delhi Election 2025: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव बीच डिविजनल कमिश्नर तीन नोटिस भेज जांच के आदेश जारी किए हैं. दिल्ली के एलजी के प्रधान सचिव ने दिल्ली के मुख्य सचिव और दिल्ली के पुलिस आयुक्त को AAP की ओर से की गई घोषणाओं के बारे में पत्र लिखा है.
'महिला सम्मान योजना' को लेकर 'आप' की ओर से भरवाए जा रहे फॉर्म को लेकर पत्र में कहा गया है, 'एलजी ने का कहना है कि मुख्य सचिव गैर-सरकारी लोगों की ओर से पर्सनल डिटेल्स और फॉर्म कलेक्ट करने के मामले में संभागीय आयुक्त के माध्यम से जांच करवाएं. इसके अलावा पुलिस आयुक्त फील्ड अधिकारियों को ऐसे लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दे सकते हैं जो लाभ देने की आड़ में भोले-भाले नागरिकों की पर्सनल डिटेल्स कलेक्ट करके उनकी प्राइवेसी का उल्लंघन कर रहे हैं.'
दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को तीन नोट में क्या?
- आप की ओर से घोषित किया गया महिला वोटर्स को 2100 रुपये देने की जांच. इसमें फॉर्म भरवाकर पर्सनल डिटेल्स कलेक्ट करने का आरोप है, जिससे प्राइवेसी का हनन होने का आरोप लगा है और इसके जांच के आदेश हैं.
- दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब से दिल्ली में नकदी ट्रांसफर करने का आरोप लगा है, जिसके जांच के आदेश दिए गए हैं.
- दिल्ली में कांग्रेस के उम्मीदवारों के घर पर पंजाब के खुफिया अधिकारियों के आने-जाने के आरोप की जांच. कांग्रेस के प्रस्तावित उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया था कि पंजाब सरकार के खुफिया कर्मी उनके घर आते रहे हैं और उनके वाहन अक्सर उनके आवास के बाहर खड़े पाए जाते हैं.
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने तीन दिन के भीतर जांच की पूरी रिपोर्ट मांगी है.
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
जांच के आदेश के बाद 'आप' चीफ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी महिला सम्मान और संजीवनी योजनाओं से बौखला गई है. बीजेपी दिल्ली का चुनाव हार रही है.' उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि जहां कैंप लगाए गए थे वहां बीजेपी ने गुंडे भेजकर परेशान किया और आज तो उन्होंने फर्जी जांच का भी आदेश दे दिया. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि दिल्ली के लोगों को जो फ्री शिक्षा और सेवा दी जा रही है, उसे बंद कर दिया जाए. इसलिए वो ऐसा कर रहे हैं.