Begin typing your search...

महज 23 साल की उम्र, कमाई 4 करोड़ से भी ज्यादा; एक कंपनी का मालिक है दिल्ली का ये लड़का

दिल्ली का एक लड़का 23 साल की उम्र में आज सालाना करोड़ों रुपये की कमाई कर रहा है. इसका खुलासा खुद उस लड़के ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया. इस कहानी से कई लोगों को प्रेरणा मिली की आखिर इतनी कम उम्र में कुशल ने कैसे ये कमाल किया है. उसने बताया कि कम उम्र में वह एक कंपनी का मालिक भी है.

महज 23 साल की उम्र, कमाई 4 करोड़ से भी ज्यादा; एक कंपनी का मालिक है दिल्ली का ये लड़का
X
( Image Source:  Instagram- Kushal Arora )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 22 Oct 2024 5:48 PM

कुछ पाना है तो कुछ खोना पड़ेगा. इसी मंत्र को दिल्ली के बिजनेसमैन ने अपना लिया और 23 साल की उम्र में वो कर दिखाया जो शायद आज कई लोगों का सपना हो सकता है. हम बात कर रहे हैं दिल्ली के 23 वर्षिय एक ऐसे लड़के की जो इस समय सालाना 4 करोड़ रुपये से भी अधिक की कमाई करता है. इसका खुलासा 'कुशल अरोड़ा' ने अपने ट्वीट में किया है.

कुशल ने पोस्ट करते हुए बताया कि वह साल के 5 लाख डॉलर यानी 4.20 करोड़ रुपये कमाता है. इस कहानी ने कुछ लोगों को मोटिवेट किया तो कुछ ने इसका विरोध किया. सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक अलग बहस भी छिड़ी है. सबसे पहले ये जानते हैं, कि जिसपर इतनी बहस जारी है उस पोस्ट में आखिर ऐसा क्या था?

4 करोड़ से भी अधिक कमा रहा हूं

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कुशल ने लिखा कि 'मैं 23 साल का हूं और सालाना 4.20 करोड़ से भी अधिक इस समय कमा रहा हूं. उसने कहा कि जब मेरी उम्र में लोग अपन जिंदगी जी रहे थे.एंजॉय कर रहे थे. उस दौरान मैं ऐसा करने के बाजए अपनी नींद त्याग रहा था. मैंने सभी सोशल इवेंट्स में जाना छोड़ दिया. अपनी इस जर्नी में मैं कई बार विफल भी हुआ. रिजेक्शन का सामना किया. अपनी लाइफ और काम के बीच को बैलेंस नहीं कर पा रहा था. फिर भी ऐसा करने का फैसला मैंने लिया. वहीं इस पोस्ट पर सवाल भी किया कि क्या आप अपना सपना जीने के लिए कुछ कर रहे हैं? अब इस पर एक अलग कश्मकश जारी है.

तारीफ और विरोध एक साथ

जहां कुछ लोग कुशल के इस संघर्ष पर आपत्ति जता रहे हैं, तो कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जो उनकी तारीफ करते नजर आए. किसी ने लिखा कि आपने अपनी जिंदगी जी ली, और वे अपनी जिंदगी जी रहे हैं. किसी ने कहा कि हर किसी का सपना सिर्फ कमाई ही नहीं होता है. इसलिए ये दिखावा बंद कर दीजिए. हालांकि यूजर्स के कमेंट पर कुशल ने रिएक्ट भी किया और कहा कि मैं केवल अपने अनुभव को साझा कर रहा हूं, यदि इससे किसी को प्रॉब्लम हो रही है तो वह मेरे कंटेंट को म्यूट भी कर सकते हैं. मैं केवल उन लोगों को यह बात बताना चाहता हूं जो प्रेरणा लेना चाहते हैं.

एक सी नहीं हर किसी की सोच

इस पोस्ट के पीछे कुशल का उद्देश्य युवा को मोटिवेट करना जरुर था. लेकिन हर किसी के लिए सिर्फ पैसा कमाना ही प्राथमिकता नहीं होती है. कुछ लोग अपने स्वास्थ्य जिसमें फिजिकल और मानसिक दोनों शामिल है. उन्हें प्राथमिकता देते हैं. लेकिन कुछ लोग आर्थिक सफलता को प्राथमिकता देना सही समझते हैं. इसलिए हर किसी की प्राथमिकता एक नहीं होती. जिसके कारण सोशल मीडिया पर अलग बहस छिड़ी है.

अगला लेख