नेहा की मां को पता था कि तौफीक चाहता क्या है, बड़ी बहन ने खोले हैरान कर देने वाले राज- Video
दिल्ली के अशोक नगर में 19 साल की नेहा की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपी तौफीक, जो बुरका पहनकर नेहा के घर में घुसा और उसे पांचवीं मंजिल से फेंक दिया, दरअसल नेहा से शादी करना चाहता था, नेहा की मां और बड़ी बहन को तौफीक की मंशा का अंदाजा था, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतनी खौफनाक हरकत कर सकता है. नेहा उसे भाई मानती थी और राखी भी बांधती थी. आइए जानते हैं नेहा की बड़ी बहन ने क्या- क्या बताया है?

Delhi Neha Murder Case: राजधानी दिल्ली के अशोक नगर से सामने आई 19 वर्षीय नेहा की हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. आरोपी तौफीक (32), जिस पर नेहा को पांचवीं मंजिल से नीचे फेंकने का आरोप है, को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है. यह वारदात रविवार को सामने आई जब तौफीक ने बुर्का पहनकर नेहा के घर में घुसकर उसे गला दबाकर मारा और फिर पांचवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया. इस हमले में नेहा की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि तौफीक ने इस अपराध को नेहा द्वारा शादी का प्रस्ताव ठुकराने के चलते अंजाम दिया.
'भाई' बोलने वाले ने लिया राक्षसी रूप
परिजनों के मुताबिक, तौफीक को तीन साल से जाना जाता था. वह घर भी आता था और सभी बहनों को बहन बुलाता था. नेहा की बहन ने बताया कि वह राखी भी बांधती थी, लेकिन कभी अंदाजा नहीं था कि ऐसा शख्स इतनी नीच हरकत कर सकता है. नेहा की मां ने भावुक होकर कहा, “जिस तरह मेरी बेटी तड़प-तड़प कर मरी है, उसी तरह से उस लड़के को भी फांसी मिलनी चाहिए.
रामपुर में पकड़ा गया हत्यारा
वारदात के बाद तौफीक फरार हो गया था. पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और खुफिया जानकारी के आधार पर उसे रामपुर के टांडा इलाके से गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक, तौफीक दिल्ली के मंडोली रोड पर काम करता था और घटना के बाद अपने एक परिचित के घर जाकर छिप गया था. पुलिस की शुरुआती जांच में यह मामला एकतरफा प्यार नहीं बल्कि मानसिक जुनून का प्रतीक माना जा रहा है. तौफीक ने नेहा की “ना” को अपनी बेइज्जती समझा और इसी गुस्से में उसने घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस घटना में कोई और व्यक्ति भी शामिल तो नहीं था.
केस दर्ज, जांच जारी
दिल्ली पुलिस ने तौफीक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. अभी तक आरोपी ने पूछताछ में कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस केस को मजबूत करने में जुटी है. इस घटना ने न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश में गुस्से की लहर पैदा कर दी है. सोशल मीडिया पर 'नेहा को न्याय दो' की मांग तेज़ है और आरोपी को फांसी देने की मांग की जा रही है. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में बहस तेज हो गई है कि क्या अब घरों में भी बेटियां सुरक्षित नहीं है.
शादी नहीं हो सकती क्योंकि तुम्हारा धर्म अलग है...
लल्लनटॉप से बात करते हुए नेहा की बहन ने बताया कि मेरी बहन पानी बिना मर गई. वह तीन साल से आता था उसे पता था कि नेहा किस टाइम पर क्या करता है कहां पर होगी. वहीं जब नेहा से पूछा गया कि नेहा ने कभी आपको बताया कि वह परेशान रहती थी इस पर नेहा की बहन ने बताया कि नेहा ने सिर्फ मम्मी को बताया था कि वह परेशान करता है वह धमकी देता है कि मेरे से शादी कर तो इस पर नेहा कि मां ने बताया कि शादी नहीं हो सकती क्योंकि वह दूसरे धर्म का है और मैं दूसरे धर्म की. वहीं नेहा की बहन ने रोते हुए कहा कि लड़की डोले में जाती है मेरी बहन अर्थी में गई है.