JNU में सावरकर की तस्वीर से किसे लगी मिर्ची? छात्र संघ ऑफिस में फोटो लगाते ही मचा बवाल- VIDEO
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में तब विवाद भड़क गया जब ABVP से जुड़े छात्र नेता वैभव मीणा ने बिना पूर्व अनुमति छात्र संघ कार्यालय (JNUSU) में विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीर लगा दी. यह कदम सावरकर की जयंती पर उठाया गया, लेकिन वामपंथी छात्र नेताओं ने इसका विरोध किया और इसे प्रक्रिया का उल्लंघन बताया.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीर को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्य और जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) के संयुक्त सचिव वैभव मीणा ने बुधवार को सावरकर की जयंती पर छात्र संघ कार्यालय में उनकी तस्वीर लगाई, जिसे लेकर बवाल मच गया है.
लेफ्ट से जुड़े छात्र नेताओं ने इस कदम पर कड़ा एतराज़ जताया है. छात्र संघ अध्यक्ष नितीश कुमार और महासचिव मुन्तेहा फातिमा ने गुरुवार को संयुक्त बयान जारी कर कहा, 'बिना किसी परिषद बैठक में चर्चा के तस्वीर लगाना जेएनयूएसयू की परंपरा के खिलाफ है. किसी भी तस्वीर को लगाने से पहले प्रस्ताव पारित होना अनिवार्य होता है, यही वर्षों से नियम रहा है.'
कैसे शुरु हो गया विवाद?
वहीं, ABVP प्रतिनिधि वैभव मीणा ने अपने बयान में तस्वीर लगाने का बचाव करते हुए कहा, 'वीर सावरकर न सिर्फ एक साहसी स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि एक दूरदर्शी विचारक भी थे. उन्होंने आज़ाद भारत की नींव रखने में अहम भूमिका निभाई. जेएनयू जैसे संस्थान में, जहां राष्ट्रवादी विचारकों को हमेशा हाशिये पर रखा गया, वहां अब एक ABVP प्रतिनिधि के चुने जाने के बाद ही उन्हें सम्मान मिल पाया है.'
इस घटनाक्रम के बाद कैंपस में नई तनातनी देखने को मिल रही है. वामपंथी और एबीवीपी से जुड़े छात्र संगठन एक-दूसरे पर छात्र संघ की राजनीति को हथियाने का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल JNUSU की केंद्रीय समिति में चार में से तीन पदों पर वामपंथी संगठनों का कब्जा है, जबकि एबीवीपी के पास संयुक्त सचिव का पद है.